हर किसी को ये बाते पता होनी चाहिए | Everyone should know these
SEX EDUCATION |
हमारे समाज में SEX (शब्द ) कोई आम
बात नहीं है, जबकि ये एक नार्मल बात होनी चाहिए
| क्योकि हमें बचपन से यही सिखाया जाता है की तुम्हे इस बारे में कभी भी बात नहीं करनी
या फिर सेक्स वर्ड ही गलत है | जब भी आप कोई सेक्स से सम्बंधित कोई भी बात सुनते हो
तो आपके मन में ये ख्याल आता है की यार ये क्या होता है क्योकि आपके परिवार वालो ने
आपको कभी ये बताया ही नहीं होता की ये क्या होता है |
* जब भी आप अपने परिवार वालो से मम्मी
पापा से ये बात पूछते है तो वो हमेसा आपको डांटकर
भगा देते है या फिर कहेंगे की ये तुम्हारे समझ नहीं आएगा, या फिर तुम अभी छोटे
हो , और इतना कहकर आप कब बड़े हो जाते हो आपको पता ही नहीं चलता | जब आपके घर वाले आप
को इस बारे में नहीं बताते तो आप ये चीजे बाहर वालो से पूछते हो या फिर अपने दोस्तों
से पूछते हो |
* अब दोस्त भी कौन जो आपके ही उम्र के
होते है उन्हें क्या पता इस बारे में अगर पता भी होगा तो सिर्फ इतना ही जो उन्होंने
किसी के मुँह से सुना होगा, अब तुम्हे क्या पता की जो बात वो तुम्हे बताएगा वो सही
ही बताएगा | लगभग जीतनी बाते वो जनता होगा वो गलत ही होंगी उसने यह बातें कहां से सुनी
होंगी अपने दोस्तों से और वह भी तुम्हारी ही उम्र के होंगे। जिन्हें भी इस बारे में
कुछ भी नहीं पता तो वह भी तुम्हें गलत ही बताएंगे और इस चक्कर में आप कभी कुछ सही जान
भी नहीं पाते |
* आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे SEX से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां, जो हर लड़के और
लड़की को पता होनी चाहिए कि उसे कब, क्या और कैसे करना चाहिए।
* अब ये नहीं की सभी पेरेंट्स अपने बच्चों
को ये बाते
नहीं बताते पर लेकिन 95% से ज्यादा पेरेंट्स
अपने बच्चों को ये सभी बातें नहीं बताते अगर
आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप यह बातें जरूर जाने और अपने बच्चो के साथ शेयर करे
अगर आप एक पेरेंट्स है तो आप इस ब्लॉग को जरूर पढ़ें और अपने बच्चों के साथ शेयर करें।
* बच्चों के दिमाग में ऐसे ढेर सारे
प्रश्न इस उम्र में घूम आते रहते हैं कि बच्चे कहां से होते हैं सेक्स क्या होता है
तो आपको उन्हें यह नहीं कि डांट कर भगा देना है उन्हें प्यार से समझाना है अगर आप उन्हें
नहीं बताएंगे तो वह यह सारी बातें कहीं बाहर से जानेंगे और वह गलत ही जानेंगे, गलत
जाने से अच्छा तो यही होगा कि आप उन्हें यह बातें अभी से बता दे, अब ये नहीं की आप
उन्हें सारा reproduction chapter ही पढ़ने लग जाये जाए ऐसा नहीं आपने एक छोटे लेवल
से स्टार्ट कर सकते हैं जब आपका बच्चा धीरे-धीरे बड़ा होगा और उसे सब कुछ समझ आ जायेगा
|
* सबसे ज्यादा जो भारत में देखा जाता
है वह यह कि बच्चे अपने परिवार पेरेंट्स से डरते हैं जबकि आपको ऐसा कुछ भी नहीं करना
आप अपने बच्चों के दोस्त बन कर रहे उनके साथ खुलकर रहे और सारी बातें उन्हें उनके साथ
शेयर करें जितनी उन्हें बताने लायक हैं।
* पहले आप ये जाने कि आपके बच्चे को
सेक्स के बारे में कितना पता है बच्चे को जितना पता है ! क्या उसे सही पता है और क्या
गलत ! आप यह सब उसे बताएं और यह सब जानने के बाद आप अगले स्टेप की ओर कदम बढ़ाएं।
* सबसे इंपोर्टेंट बात की आप बच्चों
को उनके प्राइवेट पार्ट के बारे में बताएं उन सभी प्राइवेट पार्ट के नाम उन्हें बताएं
,यह नहीं कि लोगों ने प्राइवेट पार्ट अलग-अलग नाम रखे हुए हैं, आपको बच्चों को प्राइवेट
पार्ट के सही नाम बताने हैं।
* अपने बच्चो को good touch और bad
touch के बारे में बताये, उन्हें ये बताये की ये आपके private part है जिन्हे कोई भी
टच नहीं कर सकता |
* जब आपके बच्चे 14 - 15 साल के हो जाते
हैं तब उनके शरीर में काफी बदलाव आते हैं आपको उन बदलावों के बारे में उन्हें बताना
है, उन्हें
बताये कि masturabation क्या होता है peridos क्या होते है |
* जब आपके बच्चे इस उम्र में होते है
तो वो जो चीज देखते है उसी से inspire होते है अगर कोई movie देख ली तो उस मूवी की
तरह एक्टिंग करने लगते है
* उन्हें ये बताये की reel life और
real life में सब कुछ एक तरह का नहीं होता | मूवी में जो कुछ भी दिखाया जाता है वैसा
रियल लाइफ में कुछ भी नहीं होता
* आपके बच्चे ने मूवी में smoking दारू
पिने वाला सीन देखा और वो भी दारू पिने लग गया, उसे ये बताये की ये गलत है |
* बच्चों को यह बताएं कि Safe SEX क्या
होता है उन्हें सेक्स कब करना चाहिए और जब भी वह sex करें तब एक कंडोम का उपयोग जरूर
करें अगर वह condom का यूज करेंगे तो उन्हें HIV से protection मिलेगा ।
* उन्हें बताएं अगर आप बिना कंडोम के
सेक्स करोगे तो STD (Sexual transmitted disease) होने का खतरा बढ़ जाता है |
* उन्हें ये बताये की सेक्स करने की
एक उम्र होती है अगर आप 18 साल से कम है तो आप सेक्स नहीं कर सकते अगर आप ऐसा करते
है तो ये कानूनन अपराध है इसके लिए आपको जेल भी जाना पढ़ सकता है |
* अगर आप अपने बच्चों के साथ यह सभी
बातें शेयर करने में अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो बहुत सारी ऐसी किताबें हैं जिनमें
बच्चों के लिए यह सारी जानकारियां उपलब्ध होती है, कई ऐसे ही वीडियो है जिनमें बच्चों के लिए यह सब कुछ
बताया जाता है आप उन्हें यह प्रोवाइड करें और उससे बच्चे आसानी से यह सभी महत्वपूर्ण
जानकारियां जान पाएंगे।
अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा
1 टिप्पणियाँ
Interesting knowledge
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any span link in the comment box.