Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

फ्री में बनाये Pan Card | Pan card kese banaye

फ्री में बनाये Pan Card | Pan card kese banaye

फ्री में बनाये Pan Card |
Free me pan card banaye


अगर आप का पैन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप तुरंत (instant) अपना पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं वह भी बिना कोई रुपए खर्च किए ।

इस पैन कार्ड को आप तुरंत अपनी email id पर मंगवा भी सकते हैं और आप चाहे तो इस पैन कार्ड को अपने घर भी मंगवा सकते हैं।

 

पैन कार्ड कैसे बनाएं –

सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है

https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home

 

Pan Card

उसके बाद लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Income Tax department  की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, उसके बाद लेफ्ट साइड में आपको Instant pan through aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आप को क्लिक करना है।

 

Pan Card

उसके बाद आपको Get New Pan पर क्लिक करना है।

फिर उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर यहां पर डालना है

उसके बाद जो कैप्चर को यहां पर दिया गया है उसे भी फिल करना है
उसके बाद I conform that पर आपको क्लिक करना है

उसके बाद Generate aadhar OTP पर क्लिक करना है।


Pan Card

 

फिर उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा जिसमें आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को सबमिट करना है Validate Aadhaar OTP and Continue और पर क्लिक करना है।

 

उसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की सभी डिटेल आ जाएगी |

Pan Card

जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ और आपका एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वहां पर दिखाई जाएगी |

फिर आपको I accept  पर click करना है और Submit pan request पर क्लिक कर देना है।

आप के Pan card में वही details आएंगी जो आपके आधार कार्ड में है।



Pan Card

फिर आपके सामने एक नया इंटरफ्रेट खुलेगा जिसमें लिखा होगा Thanking you we are validating your details और यहां पर आपको एक पैन रिक्वेस्ट नंबर दिया जाएगा जिसे आप को कॉपी कर लेना।

 

यहां पर आपका सारा काम खत्म हो जाता है |

 

Pan Card डाउनलोड करें -

उसके बाद आपको 5 मिनट के बाद वापस इसी साइट पर आना है और दोबारा आपको Instant pan through aadhar पर क्लिक करना है |

https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home

Pan Card



उसके बाद आपको Check status and download pan पर क्लिक करना है।

 

फिर उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है और वहां पर दिया हुआ कैप्चर फिल करना है।

और सबमिट पर क्लिक करना।

 

Pan Card

उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे आपको यहां पर फिल करना है और दोबारा Submit पर क्लिक करना है।

 

Pan Card

फिर उसके बाद आपके सामने Download pan का ऑप्शन आएगा आपको यहां से डाउनलोड कर लेना।

 

Note : डाउनलोड करने के बाद जब आप पैन कार्ड को ओपन करेंगे तो आपके सामने वहां पर Password पूछेगा और ध्यान रहे पासवर्ड आपका वही रहेगा जो आपका डेट ऑफ बर्थ है, जो कि आपके आधार कार्ड में है |

आपको अपना आधार कार्ड क डेट ऑफ बर्थ यहां पर fill करना है और आपका pan card आपके सामने आ जाएगा।

 

----------------------------------------------------------

पैन कार्ड घर पर मंगवाए -

अगर आपको अपना फिजिकल पैन कार्ड घर पर मंगवाना है तो आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html

 

  • अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ यहां पर सबमिट करना है 
  • उसके बाद आपकी सारी डिटेल वहां पर आ जाएंगी 
  • जिसके बाद आपको यहां पर 50 देने पड़ेंगे 
  • उसके बाद 1 हफ्ते के अंदर आपका पैन कार्ड आपके घर पर पहुंच जाएगा

 

 

हर किसी को ये पता होना चाहिए 


Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ