Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

प्रेग्नेंट होने के शुरूआती लक्षण | Pregnant Hone ke Shuruaati Lakshan HINDI

प्रेग्नेंट होने के शुरूआती लक्षण 

Pregnancy Symptoms
Pregnancy Symptoms


किसी भी महिला के लिए मां बनना बहुत ही खुशी का पल होता है.

लेकिन कभी-कभी इन चीजों को समझने के लिए थोड़ा वक्त लग जाता है, क्योंकि जब तक आपका पीरियड य मासिक धर्म मिस नहीं होता और उसके बाद जब तक आप प्रेग्नेंट प्रेगनेंसी टेस्ट नहीं कर लेते हैं, तब तक आपको इसके बारे में पता ही नहीं चलता कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं.

आज मैं आपको 7 ऐसे लक्षण बताने वाला हूं जिन्हें देख कर आप पहले महीने में ही जान सकते हैं कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं.

 

मूड में बदलाव –

mood change in pregnancy
Mood Change in Pregnancy


प्रेगनेंसी का सबसे पहला और शुरुआती साइन है मूड में चेंज होना क्योंकि इस दौरान महिलाएं अक्सर बात-बात पर चिड़चिड़ी हो जाती है.

हालांकि इस तरीके की बदलाव हार्मोन में चेंज होने के कारण होता है.

इतना ही नहीं इस तरीके की सिचुएशन हर महिला में अलग-अलग प्रकार से होती है. जैसे कि अच्छी बुरी भावनाएं मन में आना, तो कोई बहुत ही उदास या चिंतित होने लगता है.

 

खाने की गंध से उल्टी होना –

Vomiting in Pregnancy


जब आप पहली बार प्रेग्नेंट होती है, तब आपको कुछ खानों की गंध अच्छी नहीं लगती जिससे आपको उल्टी होने लगती है या फिर उल्टी होने का मन करता है जैसे कि सैंडविच, कोल्ड ड्रिंक, चाउमीन, कोई भी मिठाई या फिर कुछ और.

 

बार बार यूरिन ( पेशाब ) जाना –

Pregnant Hone ke Shuruaati Lakshan
Frequent Urination in Pregnancy


जैसे ही आप प्रेग्नेंट होती हैं उसके कुछ समय बाद आपके शरीर में हार्मोन में बदलाव होना चालू हो जाता है.

जिसके कारण आपके किडनी में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है जिस कारण आपका यूरिनरी ब्लैडर या मूत्राशय जल्दी - जल्दी भरने लगता है जिस कारण आपको अधिक पेशाब आता है.

 

थकावट का होना –

जैसे ही आप प्रेग्नेंट होती हैं फिर उसके बाद अचानक से आप बिना कोई काम करें थका - थका सा महसूस करती हैं.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप प्रेग्नेंट होती है, ठीक उसके बाद प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का लेवल अचानक बढ़ने लगता है जो कि पूरी प्रेग्नेंसी के साथ आपके साथ रहता है.

जिसकी सबसे बड़ी समस्या नींद में बाधा उत्पन्न करना होता है.

 

ब्रेस्ट ( स्तन ) में दर्द होना –

Breast pain in pregnancy
Breast pain In Pregnancy


प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षणों में ब्रेस्ट में दर्द और सूजन होना एक आम बात है. क्योंकि हार्मोन के बढ़ते लेवल के कारण ब्रैस्ट बहुत ही संवेदनशील और सूजन वाले हो जाते हैं.

हालांकि इसके लक्षण आपको आपके पीरियड के समय या उससे पहले होने वाले दर्द की तरह हो सकते हैं.

लेकिन पहले ट्राइमेस्टर के बाद इस तरह की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है.

 

पीरियड का रुक जाना –

पीरियड का रुक जाना प्रेगनेंसी का सबसे पहला लक्षण माना जाता है.

क्योंकि जब आप प्रेग्नेंट होती हैं, तब तब आपका मासिक धर्म आना बंद हो जाता है.

इसके बाद ही आप घर में प्रेगनेंसी टेस्ट करके इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं।

 

शरीर का तापमान ( Temprature ) बढ़ जाना –

प्रेगनेंसी के दौरान आपका शरीर का तापमान सामान्य की तुलना में बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.

जो कि प्रेग्नेंट होने के संकेत को दर्शाता है, हालांकि इसके बावजूद आप अपनी प्रेगनेंसी मिस होने के बाद घर में ही प्रेगनेंसी टेस्ट करें.

और जैसे ही यह पोजिटिव आए तुरंत आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

ताकि डॉक्टर आपका और भी अच्छे तरीके से जांच कर सके.


जोहरा सहगल 

हर किसी को ये पता होना चाहिए 

फ्री में बनाये पैन कार्ड 


Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ