अगर आप भी कही घूमना चाहते है तो घूमें रानीखेत । BEST PLACE TO VISIT
Ranikhet |
रानीखेत पहाड़ो से घिरा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां पर आप अपने परिवार के साथ घूमने का आनंद उठा सकते है चाहे तो आप अपने दोस्तों या फिर अपनी वाइफ के साथ भी घूमने का आनंद उठा सकते है । खूबसूरत नजारों
से भरा रानीखेत एक सुंदर पर्यटन स्थल है। अगर आप शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर कुछ वक्त
प्रकृति के करीब बिताना चाहते हैं और एक शांति अपने मन में चाहते हैं तो आपको एक बार
रानीखेत जरूर जाना चाहिए। यहां पर आपको कई बेहतरीन दर्शनीय स्थल मिलेंगे।
रानीखेत उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा
जिले में स्थितः का एक खूबसूरत सा हिल स्टेशन है। यह हिमालय की पहाड़ियों और जंगलों को आपस में जोड़ता है। यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां की हवा आपके मन को तरो-ताजगी देती है।
ये अंग्रेजों द्वारा विकसित किया गया हिल स्टेशन है, यहां पर ठहरने में भी कोई परेशानी नहीं होती है। रानीखेत में या फिर रानीखेत के आस पास कई होटल और लॉज है जिनमे आप ठहर सकते है
यहां पर वन्यजीवों की कई प्रजातियां भी पाई जाती हैं। यहां पर हिमालयन काला भालू, कस्तूरी मृग, गोरल, तेंदुआ आदि वन्य जीव देखने को मिलते हैं। पक्षियों की बात करें तो ग्रे बटेर, काला तितर, व्हिस्लिंग थ्रश, चकोर, चीयर तीतर, मोनाल तीतर और कोक्लास तीतर आदि यहां पाए जाते हैं।
रानीखेत का मौसम | WEATHER OF RANIKHET -
यहाँ का तापमान साल भर ठंडा ही रहता
है । गर्मी के मौसम में यह खूबसूरत गंतव्य घूमने के लिए आदर्श माना जाता है। यात्री मानसून के दौरान भी यहाँ की यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि इस समय यहां का जलवायु खुशनुमा रहता है।
रानीखेत आने के लिए सबसे अच्छा समय | BEST TIME TO VISIT RANIKHET –
वैसे तो रानीखेत साल में कभी भी जा
सकते हैं अगर आप भी रानीखेत घूमना चाहते है तो आप को बता दे कि यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च और जुलाई के बीच के महीने का होता है रानीखेत में सर्दियों में बर्फबारी भी होती है जिसके चलते इस दौरान पर्यटकों का बड़ा समूह घुमने के लिए आता है।
रानीखेत में घूमने के लिए स्थान | BEST PLACE TO VISIT IN RANIKHET–
अगर आप भी रानीखेत घूमने आना चाहते है तो इन स्थानो पर जरूर घूमें l
1. गोल्फ कोर्स | GOLF GROUND –
रानीखेत
गोल्फ कोर्स रानीखेत के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। एशिया के उच्चतम गोल्फ कोर्सों
में से एक रानीखेत गोल्फ कोर्स में ९-होल का कोर्स है। यह रानीखेत नगर से 5 किमी की
दूरी पर है। जो भी यहाँ आता है वो इस गोल्फ ग्राउंड को जरूर देखता है
इस स्थान
पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है जैसे की राजा हिंदुस्तानी ( कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया )
2. चौबटिया गार्डन CHOBATIYA GARDEN -
चौबटिया स्वादिष्ट सेब, आड़ू, प्लम
और खुबानी के हरे भरे बागों के लिए प्रसिद्ध है। अपने सेब, प्लम, आड़ू और खुबानी के
लिए प्रसिद्ध हिमालय पर्वतमाला की गोद में स्थित चौबटिया बाग रानी बाग़ का एक प्रसिद्ध
पर्यटक स्थल है जो नंदा देवी, नीलकंठ, नंदघुनती और त्रिशूल की चोटियों के आकर्षक दृश्यों
को दिखाता है। चौबटिया बाग के अलावा आपको यहां पास में स्थित सरकारी एप्पल गार्डन और
फ्रूट रिसर्च सेंटर भी देखने के लिए जाना चाहिए।
3. बिनसर महादेव / मनकामेश्वर मंदिर –
धर्म में रूचि रखने वालों के लिए भी
यहां बहुत कुछ है यहां का बिनसर महादेव मंदिर और मनकामेश्वर मंदिर बहुत खास है। जो
टूरिस्ट रानीखेत घूमने के लिए आते हैं वे इन मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शनों का
लाभ उठाते हैं। और इन मंदिरो में आकर आपके मान लो शांति मिलती है ।
4. झूला देवी मंदिर JHOOLA DEVI TEMPLE –
झूला देवी मंदिर रानीखेत के पास स्थित
8 वीं शताब्दी में निर्मित देवी दुर्गा को समर्पित मंदिर है जो अपने सुरुचिपूर्ण ढंग
से डिज़ाइन की गई घंटियों के समूह के लिए जाना जाता है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है
कि यहां भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है। इस मंदिर के पास स्थित राम मंदिर भी
यहां आने वाले लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण है।
5. कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर KUMAOU REGIMENT CENTER –
कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर बहुत ही खूबसूरत
म्यूजियम है, यहां पर विभिन्न युद्धों में पकडे गए अस्त्र तथा ध्वज रखे गए हैं। इस
म्यूजियम में रखे अस्त्रों को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं। इसके अतिरिक्त
म्यूजियम में “ऑपरेशन पवन” के समय पकड़ी गयी एलटीटीई की एक नाव भी है ।
6. आशियाना पार्क AASHIYANA PARK –
आशियाना पार्क रानीखेत नगर के मध्य
में स्थित है। इस आशियाना पार्क का निर्माण व विकास कुमाऊँ रेजिमेंट द्वारा किया गया
है। इस पार्क में बच्चों के लिए विशेषकर जंगल थीम स्थित है। अगर आप वीकेंड पर बच्चों
के साथ रानीखेत आए हैं तो उन्हें इस आशियाना पार्क में जरूर लेकर जाएं।
7. रानी झील RANI JHEEL –
रानीखेत घूमने की योजना बनाने वाले
यात्रियों को रानी झील घूमने का सुझाव दिया जा सकता है, जो कि एक बड़ी कृत्रिम झील
है । यहाँ पर बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है।
8. भालू डैम BHALU DAM –
अगर आप भी मछली पकड़ने का शौक रखते
हैं तो आपको बता दें कि यहां के भालू बांध में आप मछली पकड़ने जैसे कामों को भी कर सकते
हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले वन विभाग से अनुमति लेनी होगी।
9. पैराग्लाइडिंग PARAGLYDING –
अगर आप को भी पैराग्लाइडिंग पसंद है और आप भी पैराग्लाइडिंग सीखना चाहते हो
तो तो रानीखेत से लगभग 10 किलोमीटर की दुरो पर पैराग्लाइडिंग के लिए काफी अच्छी जगह
है जहां पर आप आसानी से पैराग्लाइडिंग कर सकते है ।
10. कालिका मंदिर KALIKA TEMPLE -
घने वृक्षों के मध्य एक छोटी से पहाड़ी
की चोटी पर स्थित यह एक प्रसिद्ध मंदिर है। प्रवेश द्वार पर ही कुछ दुकानदार अपनी अस्थाई
दुकान लगाये हुए स्थानीय फल आडू, नासपाती, ख़ुमैनी, कफल आदि बेचते हुए मिलते हैं। इस
द्वार से माँ कालिका का मंदिर तक जाने के लिए सीढ़िया बनी हुई हैं। इन सीढ़ियों से
घने वृक्षों के मध्य से होते हुए मंदिर पहुँचा जा सकता है। तेज हवा चलने के कारण सीढ़ियों
के दोनो तरफ के पेड़-पौधे जोर-जोर से आवाज़ करते हैं तो बहुत ही अच्छा लगता है। रानीखेत
से 6 किलोमीटर की दूरी पर ही मंदिर है।
कैसे पहुंचे रानीखेत HOW TO REACH RANIKHET –
आप चाहे तो रानीखेत अपने पर्सनल गाड़ी
से जा सकते है या फिर बस या टैक्सी से जा सकते है ।
यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन “ काठगोदाम रेलवे स्टेशन ” है जो कि रानीखेत से लगभग 80 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर नई दिल्ली से रोजाना ट्रेन आती रहती है। साथ ही कई अन्य् शहरों से भी यहां के लिये ट्रेनें उपलब्ध हैं। स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको रानीखेत के लिए गाड़ियां आसानी से मिल जाएँगी आप चाहे तो बस या फिर टैक्सी से जा सकते है। स्टेशन से रानीखेत के लिए टैक्सियां आसानी से उपलब्ध हैं।
अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा ।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any span link in the comment box.