Dailyhunt पर लिख कर पैसे कैसे कमाए | Daily se paise kese kamaye
Likh kar paise kameye |
इंटरनेट से पैसे कमाने के काफी तरीके
हैं आप घर बैठे हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं उन्हीं में से एक तरीका है writing
.
जी हां लिखकर आप हर महीने में ₹10000 कमा सकते हैं बस आपको करना क्या है कि आप किसी भी एक टॉपिक पर चाहे वह टेक्नोलॉजी हो या फिर राजनीति या फिर कोई और तरीका, उस टॉपिक पर लिखकर आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं वह भी घर बैठे?
राइटिंग के लिए भी काफी सारे प्लेटफार्म
हैं जहां पर आप लिखकर पैसे कमा सकते हैं उन्हीं में से एक तरीका है Dailyhunt
Creator .
आप में से काफी सारे लोग डेली हंट न्यूज़ का उपयोग करते होंगे,
इसमें से जो भी न्यूज़ आते हैं वह
किसी ना किसी क्रिएटर के द्वारा ही लिखे हुए होते हैं जिन्हें यह आर्टिकल या फिर इस
न्यूज़ लिखने के पैसे दिए जाते हैं |
आज के इस ब्लॉक में हम जानेंगे कि
कैसे हम डेलीहंट से हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं वह भी घर बैठे !
सबसे पहले आपको डेलीहंट क्रिएट अकाउंट
मैं अपना अकाउंट बनाना होगा जो कि आप अपने मोबाइल नंबर, फेसबुक आईडी, या फिर Google
से लॉगइन कर सकते हैं और सबसे आसान तरीका होता है गूगल से साइन अप करना |
तो इसलिए आप भी गूगल से ही साइन अप
करें आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Dailyhunt creator - https://dhcreator.dailyhunt.in/login
गूगल से लॉगिन होने के बाद आपको वहां
पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक
OTP आएगा जिससे आपको वहां पर सबमिट करना होगा, ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट
Dailyhunt पर क्रिएट हो जाएगा।
अब आपका अकाउंट डेलीहंट पर create
हो चुका है | अब आपको यहां पर अभी कोई भी पोस्ट बनानी है तो create post पर आपको क्लिक
करना होगा, जिसके बाद आप वहां पर कोई भी पोस्ट क्रिएट कर सकते हैं चाहे वह खेल जगत
हो या फिर राजनीति और या फिर कोई भी टेक्नोलॉजी या मोबाइल से संबंधित संबंधित कोई भी
जानकारी लिखनी है तो आप यहां पर लिख सकते हैं और कोई भी एक अच्छी सी फोटो लगाकर सेट
कर सकते हैं जिससे कि जो आपकी पोस्ट है वह काफी आकर्षित लगे।
उसके बाद आपको Genre choose करना होगा
जिससे कि आपने वह post किस कैटेगरी में लिखी है आपको वह choose करनी है जैसे कि टेक्नोलॉजी
से संबंधित है तो आप वहां पर टेक्नोलॉजी सेलेक्ट करेंगे या फिर कोई भी न्यूज़ है तो
आप न्यूज़ select करेंगे यहां पर काफी सारी category उपलब्ध है आप उनमें से कोई भी
एक अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं |
उसके बाद आप वहां पर लोकेशन को choose
करेंगे और वहां पर लोकेशन को All पर रखेंगे उसके बाद आप लैंग्वेज को भी All पर रखेंगे,
उसके बाद आप वहां पर #hastag लगाएंगे और आप कम से कम 5 #hastag वहां पर यूज कर सकते
हैं, उसके बाद आप उसे सेव करेंगे उसके बाद आपको वहां पर लिखा हुआ दिखाई देगा कि अपनी
पोस्ट को सबमिट करने के लिए पहले आपको अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करवाना होगा |
उसके बाद आप अपनी वहां पर डिटेल्स
करेंगे जैसे कि आप अपनी फोटो डालेंगे मतलब वहां पर Logo लगाएंगे उसके बाद आपको डिस्प्ले
में डालना होगा कि आप की जो न्यूज़ है वह किस नाम से पब्लिक हो उसके बाद आप वहां पर
अपने बारे में कुछ भी लिख सकते हैं Bio में, उसके बाद आपकी मोबाइल नंबर, आपकी ईमेल
आईडी, आप की डेट ऑफ बर्थ, उसके बाद आप अपने लैंग्वेज को डालेंगे और उसके बाद आप अपने
सोशल मीडिया के जो लिंक से जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, अगर आपको कोई यूट्यूब अकाउंट
है तो यूट्यूब अकाउंट डालेंगे उसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करेंगे |
डेलीहंट पर Approvel मिलने का कोई
फिक्स टाइम नहीं है आपको कभी भी मिल सकता है।
जब आपको Approvel मिल जाएगा उसके बाद
आप अपनी पोस्ट को पब्लिक कर सकते हैं जिसके बाद सभी आपकी पोस्ट को देखेंगे |
उसके बाद आपको अपना अकाउंट बैंक अकाउंट
ऐड करना है ऐड करने के बाद आपके जितने भी इनकम है वह आप सीधे अपने अकाउंट में ले सकते
हैं।
Note :
अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any span link in the comment box.