ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | How to make money online
online paise kamaye |
पैसे कमाना किसे अच्छा नहीं लगता आपके
पास जितने भी पैसे हैं उतना कम है तो आज हम इस ब्लॉक में जानेंगे कि ऐसे वह कौन से
5 तरीके हैं जिनके हम घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके अपना कुछ समय देकर काफी सारे पैसे
कमा सकते हैं
और अगर आप एक स्टूडेंट है तो यह आपके
लिए एक आसान मौका है जिसमे आप अपनी पढ़ाई के साथ थोड़ा समय निकाल जिसमे आप कर काफी
सारे पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं।
1. Youtube
2. Blogging
3. Freelancing
4. Affiliate marketing
5. Starting your own website
1. Youtube –
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और
सुरक्षित तरीका है यूट्यूब | अब ये उतना भी आसान नहीं है जितना आप समझ रहे है, मेहनत
तो आपको आपको हर हर जगह करनी पड़ेगी चाहे वह Physical हो या फिर Online !
यूट्यूब एक ऐसा तरीका है जिसमें आप
घर बैठे पैसे कमा सकते है वो भी आसानी से | यूट्यूब एक ऐसा प्लॅटफॉर्म है जिसमे आप
अपनी स्किल्स दिखा कर पैसे कमा सकते है | आप को जो भी काम आता हो उसे आप रिकॉर्ड कर
के यूट्यूब पर अपलोड कर कर दे , अब ये नहीं है की आप जबरदस्ती बस ऐसे ही वीडियो बना
कर यूट्यूब पर अपलोड कर रहे हे |
यूट्यूब कोई मुश्किल काम नहीं है बस
आप थोड़ा मेहनत से वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाले | कुछ नया करने की कोशिस करे जिससे
लोग आप की वीडियोस को देखेंगे और आप की इनकम स्टार्ट हो जाएगी |
ऐसे भी काफी लोग है जो यूट्यूब से
हर महीने लाखो रुपये कमाते है ! तो ये काम आप क्यों नहीं कर सकते ?
आपको जो भी पसंद है जिस चीज में आपका
interest हो आप वो चीज यूट्यूब पर अपलोड करे चाहे वो कुकिंग हो , गेमिंग, टेक्नोलॉजी,
वीडियो ग्राफिक्स, कहानी लिखना, बच्चो के खिलोनो के बारे में, या फिर आपको पढ़ाना अच्छा
लगता हो तो आप यूट्यूब पर ये भी अपलोड कर सकते
है |
तो देर किस बात की आइये शुरू करते
है Youtube का सफर . . . . .
बस इतना ही कहूंगा की रुकना मत फिर
कामयाबी आपके कदम चूमेगी |
2. Blogging –
ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा सबसे आसान
तरीका है ब्लॉगिंग | ब्लॉगिंग क्या है ?
ब्लॉगिंग में आपको लिखना पड़ता है
लिखना क्या है ! बस वही जो आपको अच्छा लगता है आप कुछ भी लिख सकते हैं राजनीति के बारे
में, खेल जगत के बारे में, टेक्नोलॉजी के बारे में | आप जिस विषय में रुचि रखते हैं
आप उसके बारे में ब्लॉगिंग में लिखते हैं अब आप सोचेंगे ब्लॉगिंग करने से हमें पैसे
कैसे मिलेंगे तो आपको बता दें कि गूगल ऐडसेंस आपको पैसे देगा है काफी सारी कंपनियां
गूगल को अपने एडवर्टाइजमेंट के लिए उनसे अपना एडवर्टाइज करवाती है जिससे कि उन कंपनियों
का प्रचार हो सके | गूगल एड्स आप सभी के ब्लॉगिंग पेज पर उन add को अपलोड कर देता है
जिसके कारण आपकी इनकम होगी तो देर किस बात की | आपको जिस चीज में इंटरेस्ट चाहे वह
खाना बनाना हो तो टेक्नोलॉजी से रिलेटेड हो या फिर कोई कहानी आप उसे लिखकर अपलोड कर
दें लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे अगर उन्हें अच्छा लगा तो वह भी आपकी आएंगे जिसके कारण
आपको काफी सारी इनकम होगी और यह काम आप पार्ट टाइम जॉब की तरह कर सकते हैं जिसमें आपको
मुश्किल से 10 से 15 मिनट किसी भी चीज को लिखने में लगेंगे और आप उस लिखे हुए को ब्लॉगिंग
पर अपलोड कर दें और फिर क्या तब से आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी।
बस आप लगभग 30 ब्लॉग लिखकर गूगल ऐडसेंस
के लिए अप्लाई कर देना होगा बस उसके बाद गूगल की तरफ से आपके ब्लॉग पर ऐड दिखाई जाएंगी
जिसके पैसे आपको मिलेंगे।
3. Affiliate marketing –
अब बात करते हैं तेरे तरीके तीसरे
तरीके की और वह है एफिलिएट मार्केटिंग आप चाहें तो किसी भी वेबसाइट पर जाकर उस वेबसाइट
के लिए एसिड एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं लेकिन amazon affiliate मार्केटिंग काफी
अच्छी है और मैं इस पर खुद पिछले 1 साल से काम कर रहा हूं जिस पर मुझे काफी इनकम भी
हुई है |
अब आप मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
चलिए जानते हैं आपको आपको सबसे पहले आपको अमेजॉन affiliate एसोसिएट अकाउंट करना पड़ेगा
और वहां पर आपको आप जितने भी प्रोडक्ट सेल करवाते हैं उस पर आपको कुछ परसेंट का कमीशन
मिलता है जो सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगा अब आपको इस पर काम कैसे करना है यह जान लीजिए
|
सबसे पहले आपको अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट
को क्रिएट करना है उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को शेयर करके आप उस प्रोडक्ट
को सेल करवाइए, सेल करवाने के बाद उस पर उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन आपके अकाउंट में
आ जाएगा |
अब बात करते हैं कि हम उस लिंक को
कहां पर शेयर करें तो आप उस link को व्हाट्सएप, फेसबुक, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पर शेयर कर सकते हैं और जितने भी लोग उस दिन पर क्लिक कर वहां से उस प्रोडक्ट को या
फिर उस लिंक पर क्लिक करने के बाद कोई और प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसका सीधा कमीशन
आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।
यह काफी अच्छा काम है जिसमें आप लाइफ
टाइम इनकम कर सकते हो बस आपको कुछ समय यहां पर देना है।
4. Freelancing –
ऑनलाइन पैसे कमाने का चौथा तरीका है फ्रीलांसिंग | फ्रीलांसिंग क्या है सबसे पहले हमें यह पता होना
चाहिए तो एक उदाहरण दे रहा हूं माना कि जैसे हमें
अपनी जमीन से रिलेटेड कोई काम कोर्ट
नहीं करवाना है अगर हम सीधे सीधे कोर्ट में जाएंगे तो हमें पता नहीं है कि वहां पर
क्या हो रहा है ? काम कैसे होता है ? तो हम वह काम, किसी और आदमी से करवाएंगे जो उस
काम को जानता है अब बात है कि वह आदमी फ्री में तो काम करेगा, उस काम के कुछ फीस चार्ज
करेगा जो हमें देनी होगी और तब जाकर वह काम करेगा |
हमने पैसे दिए और सामने वाले बंदे
ने वो काम किया तो वह बंदा हो गया फ्रीलांसर मतलब पैसे लेकर वह काम कर रहा है यह होता
है फ्रीलांसर |
अब बात करें दूसरे उदाहरण की तो यूट्यूब
तो आप चलाते ही होंगे तो यूट्यूब पर यह जरूरी नहीं है कि हर आदमी thumbnail बनाता हूं
थंबनेल बनाने के भी पैसे लगते हैं।
हम अपने युटुब थंबनेल को किसी और आदमी से बनवा कर उसे, उस काम के पैसे देते हैं है फ्रीलांसर।
इसका सीधा सीधा मतलब यह होता है कि जो काम आपसे नहीं हो रहा, आप उस काम को किसी और से पैसे देकर करवा रहे है इसे ही Freelancing कहते है
फ्रीलांसर्स पर आपको जो भी काम आता हो जैसे वीडियो एडिटिंग, graphic
desing, फोटो एडिटिंग टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जो भी काम आपको आता हो उस से रिलेटेड काम वहा पर कर सकते हैं और आपको उस चीज के पैसे मिलेंगे।
आपको
Freelancer बनने के लिए सबसे पहले Freelancer की वेबसाइट पर रजिस्टर होना होगा अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर से आपको रजिस्टर करने के बाद आप ही freelancer बन जाएंगे और फिर जब भी किसी को कोई काम होगा या फिर कुछ भी बनवाना होगा तब लोग आपसे संपर्क करेंगे और इस काम के वो आपको पैसे देंगे |
Some Freelancer Website
1. Freekancer
2. Fiveer
3. Upwork
5. Starting your own website –
अगर आप भी अपने पैशन को फॉलो करना चाहते हैं क्या आप एक टीचर हैं और अपने स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ाना चाहते हैं या फिर आप एक राइटर हैं जो काफी अच्छा लिखना जानते हैं या फिर आप एक दुकान चलाते हैं और अपने दुकान को ऑनलाइन लेकर जाना चाहते हैं फिर तो आपको एक वेबसाइट बना लेनी चाहिए।
अगर आप अपनी एक वेबसाइट बनाएंगे तो आपको earning तो होगी ही होगी और भी कई फायदे होंगे ।
जो भी काम आपको सबसे अच्छा लगता है उस काम को आप अपनी वेबसाइट पर अपलोड कीजिए जैसा कि आपको लिखना अच्छा आता है तो आप अपने नोट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें और जिसे भी वह नोट्स अच्छे लगेंगे वह आपकी साइट पर दोबारा आएगा जिससे आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आपकी इनकम ज्यादा होगी।
अब आप सोचेंगे कि वेबसाइट बनाने से कैसे पैसे आएंगे तो आपको बता दें कि आप की वेबसाइट पर जब ट्रैफिक ज्यादा होगा तो वहां पर एडवर्टाइजमेंट show होगा जिससे आपकी काफी इनकम होगी |
Note :
अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा ।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any span link in the comment box.