सुकन्या समृद्धि योजना | SUKANYA SAMRADDHI YOJANA
हेलो दोस्तों में
हुँ सागर आज हम जानेंगे की सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है \
सुकन्या समृद्धि योजना भारत की एक योजना है जिसमें जिसकी शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत की गई थी | जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या
के नाम से खाता खोल सकते हैं और उसका संचालन कन्या के 10 वर्ष की आयु होने तक कर सकते
हैं। यह खाता किसी भी डाकखाने और निर्धारित सरकारी बैंकों में खोला जा सकता है।
बेटियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना
शुरू गयी की गयी है जिसमे आर्थिक रूप से
सहायता
देने का काम भी किया जायेगा |
यह
बालिका के प्रति हो रहे अत्याचार को कम करने के लिए तथा महिलाओ में जागरूकता फैलाने के उदेश्य से
यह योजना चालयी जा रही है जो की “बेटी
बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत कार्यरत है | यह योजना देश में बालिकाओ की स्थिति बेहतर करने के उदेश्य से यह काम कर रही
है जिस के द्वारा एक प्रकार की FD की जाती है जिस पर बड़ी संख्या में
उन्हें ब्याज देने का काम किया जाता है | आर्थिक नियोजन एवं
लड़की के विवाह के समय में इस योजना के द्वारा बड़ी संख्या में
धन राशि प्रदान करने का काम किया जा रहा है |
सुकन्या समृद्धि योजना में क्या क्या लाभ है
केंद्र सरकार के द्वारा बालिकाओ को
लाभ देने के उदेश्य से यह योजना शुरू की गयी है ! जिस के द्वारा सभी परिवार की
बालिकाओ को इस योजना
के द्वारा बड़ी संख्या में लाभ मिल रहा है|
इस योजना द्वारा जमा
की गयी राशि पर बड़ी संख्या में ब्याज दर 9.1% दिया जाएगी |
इस योजना के द्वारा बालिकाओ के नाम
पर खाता खोलने का काम किया जायेगा | जिस के द्वारा उन्हें बड़ी संख्या में वित्त
राशि प्रदान की जाएगी | यह योजना
के द्वारा सभी परिवार को इनकम टेक्स की धारा 80 C के तहत लाभ भी दिया जायेगा |
सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलता है \
इस योजना द्वारा जमा
की गयी राशि पर बड़ी संख्या में ब्याज दर 9.1% दिया जाएगी |
यदि आप इस सुकन्या समृद्धि योजना
में सालाना 2500 रूपये का निवेश करते है
तो आप को सरकार के द्वारा 9.1% का इंट्रस्ट प्रदान किया जाता है एवं जब भी यह पॉलिसी परिपक्वता पर आती है तब आपको 1,06,395 रूपये की राशि प्राप्त होती
है !
यदि आप इस योजना के द्वारा और भी अधिक निवेश करते है तो आपको तीन गुना ब्याज दर के साथ में लाभ मिलता है तथा आप सालाना 5,000 रूपये का निवेश करते है तो आपको सरकार के द्वारा बदलती किस्तों में ब्याज मिलता है , तथा आप का इंट्रस्ट रेट भी बदलता है आप को परिपक्वता के समय में बैंक के द्वारा 2,12,790 रूपये की राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी |
सुकन्या समृद्धि योजना में बच्चे की उम्र कितनी होनी चाहिए \
सुकन्या समृद्धि योजना में केवल जन्म से लेकर 10 वर्ष की उम्र की लड़की
के नाम पर ही खाता खुलवाया जा सकता है | अर्थात सुकन्या समृद्धि के अंतर्गत 10 वर्ष से ऊपर लड़कियों का अकाउंट
ओपन नहीं किया जा सकता है |
सुकन्या समृद्धि योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए \
1. आधार कार्ड
2. अभिभावक का भी आधार
कार्ड
3. अभिभावक का पेन
कार्ड राशन कार्ड
4. बालिका का जन्म
प्रमाण पत्र ( नोट इस स्किम के द्वारा केवल दस वर्ष की या उस से कम वर्ष की बालिका
का ही खाता खोला जायेगा )
5. यदि गोद ली गयी
बच्ची का खाता खुलना है तो सभी आवश्यक दस्तावेज
1.
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कैसे खुलवाएं \
सुकन्या समृद्धि योजना ’बेटी बचाओ बेटी पढाओ ’ अभियान के एक भाग के रूप
में शुरू की गई बालिकाओं के लिए एक छोटी जमा योजना है। उपयोगकर्ता बालिका के लिए इस
योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी खाता खोलने, खाता संचालन, खाता बंद करने, निकासी
आदि से संबंधित जानकारी अपने नजदीकी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा ।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any span link in the comment box.