Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

यूटोपिया क्या है | UTOPIA KYA HAI

UTOPIA REVIEW

UTOPIA
UTOPIA KYA HAI



हेलो दोस्तों आज हम Review करेंगे UTOPIA का !

UTOPIA एक वेब सीरीज है जो 25 सितंबर को Amazon Prime पर रिलीज हुई है | इस वेब सीरीज को Toby Haynes ने डायरेक्ट किया है, Toby Haynes एक ब्रिटिश टेलीविजन निर्देशक हैं, जो Doctor Who, Sherlock, Being Human, Black Mirror, and Jonathan Strange & Mr Norre जैसी web series के लिए जाने जाते है | ये webseries YUTOPIA का ऑफिसियल रीमेक है जो की 2013 में आयी थी जिसके 2 सीजन आये थे जिसके बाद उस को wrep up कर दिया था

इस वेब सीरीज में total 8 एपिसोड है जो कि लगभग सभी 50-55 मिनट के हैं ।

इस वेबसाइट को हिंदी में डब नहीं किया गया है पर लेकिन आपको इसमें हिंदी सबटाइटल देखने को मिलता है। इस वेब सीरीज में आपको बहुत सारी voilencs वाली चीजें देखने को मिलती है पर लेकिन न्यूडिटी देखने को नहीं मिलती इसका मतलब यह है कि आप इस वेब सीरीज को अपनी फैमिली के साथ दे सकते हैं पर लेकिन अपने बच्चों के साथ नहीं देख सकते क्योंकि यह उनके लिए थोड़ा डरावना हो सकता है और वो डर् सकते है |

अब बात करते हैं इस वेब सीरीज की स्टोरी की | इस वेब सीरीज की कहानी UTOPIA  नामक कॉमिक्स पर बेस्ट है जिस कॉमिक्स में future से रिलेटेड ढेर सारी बातें लिखी हुई होती है उसमें जितनी भी बातें लिखी होंगी वह सारी सच होती है जैसे कि कौन सा वायरस आगे आने वाला है इस कारण से उस कॉमिक्स के पीछे ढेर सारे लोग पड़ जाते हैं और इस कॉमिक्स में जितने भी करैक्टर लिखे होते हैं वह सभी रियल वर्ल्ड में भी होते हैं।

साथ ही इस वेब सीरीज में आपको ढेर सारी स्टोरीज देखने को मिलती है क्योंकि इस कॉमिक्स बुक के पीछे काफी लोग पड़े होते हैं इसीलिए सभी लोगों की अपनी अपनी अलग अलग स्टोरी होती है इसका मतलब यह हुआ कि जो Jessica Hyde का जो करैक्टर है वह अपने फादर को ढूढने के लिए इस बुक को पाना चाहता है जैसे कि और जो भी अलग लोग हैं जैसे कि इस वेब सीरीज के विलेन वह इस कॉमिक्स को इसलिए पाना चाहते हैं कि वह फ्यूचर में आने वाले वायरस को और ज्यादा स्प्रेड कर सके।

क्या यशिका हाइट अपने फादर को ढूंढने के लिए कॉमिक्स बुक को हासिल कर पाएगी ? या फिर यह वेब सीरीज इस इस के विलेन के हाथ में चली जाएगी जो आज फ्यूचर में आने वाले virus को और ज्यादा स्प्रेड कर सकें।

फाइनली यह बुक किसके हाथ में लगेगी यह तो आपको अमेजॉन प्राइम पर जाकर इस वेबसाइट को देख कर ही पता चलेगा।

 

अब बात करते यह वेब सीरीज हैं किस प्रकार की है ! यह वेब सीरीज में आपको थोड़ा कंफ्यूज कर सकती है क्योंकि इस वेब सीरीज में आपको ढेर सारे corrector देखने को मिल सकते हैं और उन सभी की अपनी-अपनी अलग अलग कहानी होती है webseries मैं आपको हर नए मोड़ पर एक नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है जो आपको और भी ज्यादा एक्साइटेड कर देता है इस वेब सीरीज को देखने के लिए।

 

अब बात करें इस वेब सीरीज के एक्टर्स के परफॉर्मेंस की तो वह इस webseries में आपको जो सबसे अच्छी एक्टिंग लगेगी वह Sashsa Lane की साथ ही John Cusack करैक्टर की, आपको काफी अच्छा लगेगा बाकी के जितने भी एक्टर और एक्ट्रेस इसमें वेब सीरीज में काम कर रहे हैं उनकी भूमिका भी उन्होंने बखूबी निभाई है।

 

और अब बात करें इस वेब सीरीज के एडिटिंग की VFX  की तो वह काम आपको देखने में काफी इंटरेस्टिंग लगता है।

 

आपको देखनी चाहिए या फिर नहीं –

अगर आपको Suspense से भरी हुई वेब सीरीज देखना पसंद है जिसमें आपको बहुत सारे एडवेंचर देखने को मिले, सस्पेंस देखने को मिले, मिस्ट्री देखने को मिले तो आपको इस webseries को जरूर देखना चाहिए।

 

Questions relates UTOPIA

1. UTOPIA क्या है ?

   Utopia एक webseries है जिसे Toby Haynes निर्देशित किया है |

 

2. क्या UTOPIA webseries देखना चाहिए ?

आपको horror, thriller, suspense  जैसी webseries देखना पसंद है तो  आपको इसे जरूर देखना चाहिए।

 

3. UTOPIA की कहानी किस पर आधारित है

  UTOPIA की कहानी एक कॉमिक बुक पर आधारित है इस कॉमिक बुक के सभी      करैक्टर रियल लाइफ में भी होते हैं और वह कॉमिक बुक फ्यूचर पर आधारित है      इसे आप फ्यूचर बुक भी कह सकते है ।

 



 हर किसी को ये पता होना चाहिए 

फ्री में बनाये पैन कार्ड 


Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ