Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Bsc Nursing Course, Fees, Colleges, detail, Full form, Admission detail, Subject, Eligibility, Syllabus, Carrier, Salary, Entrance exam

Bsc Nursing Course, detail, Full form, Admission detail, Fees, Colleges, Subject, Eligibility, Syllabus, Carrier, Salary, Entrance exam

 

bsc nursing
Bsc Nursing full details



Bsc Nursing Full form

Bachelor of Science in Nursing (नर्सिंग विज्ञान में स्नातक )

 

Bsc Nursing क्या है ?

बीएससी नर्सिंग 4 वर्षीय डिग्री कोर्स है, जो लोगो के स्वास्थ्य की देखभाल का  व्यवसाय हैं, जिसमें आप लोगों की केयर करते हो और उस केयर के बदले आपको सैलरी दी जाती है |

Note : इसमें आप डॉक्टर नहीं बन जाते, बस लोग ही आपको डॉक्टर कहने लगते है |

हाँ, अगर आप Phd. कर लेते हो तो आपके नाम के आगे Dr. जरूर लग जाता है |

 

Highlights related to Bsc Nursing :

Level

Undergraduate

Duration

4 Years

Course Fees

70,000 - 90,000 / Year + Extra bus uniform etc

Average Initial Salary

8.5 lakhs per Year Approximately

Exam Type

Semester

Minimum Qualification Require

10+2 ( Biology )

Minimum Aggregate Score Require

45% - 50% in Qualifying Exam

Selection Process

Entrance Exam

Exams Accepted

State or University-Level Entrance Exams

Employment Sectors

Hospitals, Nursing Homes, Industrial Houses, Defence Services, etc.

 

 

 


















What is percentage require for Bsc Nursing ?

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए सबसे जरूरी तो यह है कि आपको 12th में Biology Subject को लेना होगा और आपकी परसेंटेज 45% से अधिक होनी चाहिए, तभी आप बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्य है |

 

Age limit for Bsc Nursing | बीएससी नर्सिंग के लिए उम्र।

बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के लिए आपकी उम्र 17 ½ ( साढ़े सत्रह )होनी अनिवार्य है और अधिकतम उम्र अलग अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग है और लगभग 30 है।

 

बीएससी नर्सिंग College में प्रवेश लेने के लिए क्या करना होगा?

  • सबसे मुख्य बिंदु आपने 12th बायोलॉजी सब्जेक्ट को चुनाव होना चाहिए |
  • आपकी Minimum percentage 45% होनी चाहिए तब जाकर आप बीएससी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सक्षम होंगे |
  • उसके बाद आपको आप जिस भी राज्य में रहते हैं उस राज्य के Official health website  पर जाकर आपको entrance exam ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपका एक esam होगा, अगर आप उस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आप नर्सिंग कॉलेज में जा सकते हैं |
  • या फिर आप का AIIMS College entrance exam देकर वहां पर भी जा सकते हैं और तब जाकर आप कॉलेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
  • आप प्राइवेट कॉलेज में भी सीधे जा सकते हैं, जहां पर आपको कोई भी entrance exam नहीं देना होता, पर लेकिन वहां पर आपको Fees ज्यादा देनी पड़ सकती है।

Bsc Nursing Subjects :

बीएससी नर्सिंग के सभी सब्जेक्ट इस लिंक पर उपलब्ध है।

        Link

 

 

Bsc Nursing syllabus

Link 

 

 

Bsc nursing colleges

Added soon….



नर्सिंग करने के बाद जॉब :

  • Nurses
  • Nursing Assistant
  • Nursing Tutor
  • Home Care Nurse
  • Ward Nurse
  • Nurse Manager
  • Nursing Assitant Supervisor
  • Nursing Educator or Tutor
  • Junior Psychiatric Nurse
  • Infection Control Nurse

 

 

Negative point related to Nursing

वैसे सही बताऊं तो नर्सिंग बहुत ज्यादा ही हार्ड है इसको करने के लिए आपको पत्थर तोड़ने पड़ेंगे और भी कई ऐसे काम है जो आपको करने पड़ेंगे, अगर आपको ऐसा लगता है तो ऐसा कुछ भी नहीं है।

पर हां Nursing उतना easy भी नहीं है जितना आप सोच रहे हैं |

मेहनत तो आपको मेहनत तो आपको करनी ही होगी, चाहे आप किसी भी फील्ड में जाएं |

अगर आपको IPS, IAS,  बनना है तो भी आप को पढ़ना पड़ेगा |

अब मेहनत क्या होती है पढ़ना ! बस अगर आप अब पढ़ लोगे तो बहुत ही बढ़िया है वरना ………………….

              खुद भर लेना |

 

 

My personal experience | मेरा अनुभव !

वैसे अगर सही बताऊं तो जब मैं फर्स्ट टाइम कॉलेज गया, वैसे मे नर्सिंग स्टूडेंट ही रहा हूं तो जब मैं फर्स्ट टाइम कॉलेज गया तो सब कुछ बकवास, एक अलग ही दुनिया थी कॉलेज की|

सब कुछ नया और कुछ भी समझ नहीं आता कि क्या करना है और क्या नहीं ?

पर लेकिन धीरे-धीरे समय निकलता गया और सब कुछ समझ में आने लगा |

जब फर्स्ट टाइम हमें पढ़ाया गया तो मुझे क्या किसी को भी कुछ भी समझ में नहीं आया होता है |

अक्सर ऐसा होता है पर लेकिन कुछ दिनों बाद, महीनों बाद हमें थोड़ा-थोड़ा समझ में आने लगा और मेरा पर्सनल बताऊं तो मुझे मेरी नर्सिंग फर्स्ट ईयर कंपलीट हो गई थी, तभी मुझे ठीक से समझ नहीं आता था |

पर हां लेकिन जब मैंने फर्स्ट ईयर का एग्जाम दिया तब पता नहीं कैसे मेरे हाथ ऑटोमेटिक चलने लगे और मैंने अपना पेपर कंप्लीट कर लिया |

बस यही है और इसी तरह मैंने अपनी Nursing कंप्लीट कर ली |

कुछ नहीं बस यही है कि आप Bsc Nursing में नहीं तो किसी और प्रोफेशन में जाओगे बस मन लगाकर करना जो भी आप करोगे।

Then You will be a great Successor.

 

आशा करता हूं कि आप सभी को यह सारी बातें समझ में आ गई होगी।


---------------------------------------------------------------------------------------------

 

Question related to Bsc Nursing :


क्या लड़के नर्सिंग कर सकते हैं?

जी हां लड़का और लड़की दोनों ही बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं बस उनकी उम्र 17 ½ ( साढ़े सत्रह ) होनी चाहिए।

 

 

क्या बीएससी नर्सिंग हार्ड है?

वैसे सही बताऊं तो हार्ड कुछ भी नहीं है हां बस आपको शुरुआत में थोड़ा कठिनाई जरूर आ सकती है बाकी कुछ भी नहीं है।

 

 

बीएससी नर्सिंग के बाद कहां जॉब कर सकते हैं ?

बीएससी नर्सिंग के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में Nurse काम कर सकते हैं या फिर आप नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग ट्विटर, नर्सिंग होम केयर, नर्सिंग असिस्टेंट सुपरवाइजर, आदि का काम कर सकते हैं।

 

 

बीएससी नर्सिंग करने के लिए आपके सब्जेक्ट क्या होनी चाहिए ?

बीएससी नर्सिंग करने के लिए आपको 12th में बायोलॉजी से पास होना अनिवार्य है

 

क्या मै 12वीं के बाद नर्सिंग कर सकता हूं ?

जी हां आप कर सकते हैं

 

What is bsc nursing job / बीएससी नर्सिंग जॉब क्या है ?

जब भी आप किसी हॉस्पिटल में जाते हो तो आपने वहां देखा होगा कि वहां पर काफी सारा स्टाफ काम करता है |
कोई दवाई देता है, तो कोई इंजेक्शन लगाता है पर लेकिन वहां पर जो सबसे ज्यादा पेशेंट की केयर करता है वह नर्स होता है |

मतलब जब भी डॉक्टर आता है तो वह कुछ टाइम के लिए ही आता है और उसके बाद चला जाता है, बाकी सारा काम इंजेक्शन लगाना, ड्रिप लगाना और भी कई ऐसे काम है वह सभी एक करता या करती है।

 

Salary / तनख्वाह ?

8.5 lakhs per Year Approximately


---------------------------------------------------------------------------------------------


अगर आपको नर्सिंग से रिलेटेड कोई भी दिक्कत हो तो आप कमेंट कर सकते है जल्द ही आपका जवाब आपको मिल जायेगा l

 


हर किसी को ये पता होना चाहिए 

फ्री में बनाये पैन कार्ड 


Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा | 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ