Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

डेली मोशन अकाउंट क्या है क्या आप इससे पैसे कमा सकते है | Daily motion kya hai

डेली मोशन अकाउंट क्या है क्या आप इससे पैसे कमा सकते है | Daily motion kya hai

Daily motion kya hai
Daily motion


जिस तरह से यूट्यूब वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है, उसी तरह से कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी वीडियो को शेयर करके काफी सारी earning कर सकते हैं| ठीक उसी तरह से डेलीमोशन एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने वीडियो को शेयर करके काफी earning कर सकते हैं |

यहां पर आपको यूट्यूब की तरह 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना नहीं पड़ता |

आप यहां पर एक वीडियो डाल कर भी अपनी earning स्टार्ट कर सकते हैं।

आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप किस तरह से डेलीमोशन का अकाउंट बना सकते हैं, चलिए जानते हैं।

 

डेली मोशन पर अकाउंट कैसे बनाये



  • सबसे पहले आपको गूगल पर dailymotion partner टाइप करना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने जो पहले लिंक आएगी उस पर क्लिक कर कर उसे ओपन कर लेना है
  • उसके बाद आपको Get started पर क्लिक कर लेना है |
  • इसके बाद आप या तो अपनी email id से साइन अप कर सकते हैं या फिर फेसबुक या गूगल से भी आप साइन अप कर सकते हैं |
  • उसके बाद आपके सामने दो option आएंगे
  • Upgread to partner
  • Watch video
  • आपको डेली मोशन पार्टनर पर क्लिक करना है
  • इसके बाद डेलीमोशन की Terms & condition आ जाएगी |
  • इन सभी को आप को पढ़ लेना है और I accept पर क्लिक कर लेना है |
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने चैनल से रिलेटेड सभी चीजें fill kar लेनी होगी जैसे कि अपने चैनल का Name, अपने चैनल का Banner, डिटेल्स, डिस्क्लेमर आदि इसके बाद आपको Save कर देना है |
  • इसके बाद आपको लेफ्ट में मीडिया पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आप यहां से अपनी वीडियो को शेयर कर सकते हैं और यहां पर आप एक साथ 10 वीडियो को शेयर कर सकते हैं।
  • वीडियो अपलोड हो जाने के बाद आपको अपनी video ki सभी डिटेल को यहां पर फिल करना होगा |

 

डैलीमोशन से पैसे कैसे निकाले

  • उसके लिए आपको Earning पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद Payout method पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Payneer और Paypal |
  • आपके पास जो भी है उसे यहां पर फील कर देना है
  • बस यहां पर आपके बैंक की डिटेल ऐड हो जाएंगी |

डेलीमोशन से पैसे निकालने के लिए आपको यहां पर सबसे पहले 100 डॉलर मिनिमम पेआउट चाहिए जैसे ही आपके अकाउंट में $100 हो जाएंगे तुरंत उसके बाद आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।


हर किसी को ये पता होना चाहिए 

फ्री में बनाये पैन कार्ड 


Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ