Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मिर्ज़ापुर स्टार कास्ट रियल लाइफ | Mirzapur star cast

मिर्ज़ापुर स्टार कास्ट रियल लाइफ | Mirzapur star cast

Mirzapur star cast
Mirzapur star


Mirzapur
का नाम तो आपने सुना ही होगा मिर्जापुर एक वेब सीरीज है जिसका हर एक कलाकार अपनी अलग ही एक उकेरे छवि हुए हैं |

आज के इस ब्लॉग में हम मिर्जापुर वेब सीरीज के हर कलाकार के रियल नाम और उनकी लाइफ के बारे में जानेंगे।


भाभी जी -

mirzapur bhabhi ji
Bhabhi ji

सबसे पहले ही बात करते हैं भाभी जी यानी कि ( बीना त्रिपाठी  ) जिनका रियल नेम रसिका दुगल है |

रसिका दुगल वेब सीरीज के साथ मूवीस और छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकी है, इनका जन्म 1985 को झारखंड के जमशेदपुर जिले में हुआ था |

इनके पिता का नाम रविंद्र गर्ल है और माता का नाम जैसी दुग्गल है और वही बात करें इनके माता-पिता करते क्या हैं झारखंड में ही एक बिजनेस चलाते हैं |

इन्होंने अपनी 12 तक की पढ़ाई जमशेदपुर से ही की और उसके बाद ग्रेजुएशन दिल्ली से कंप्लीट की उसके बाद इन्होंने सोशल मीडिया कम्युनिकेशन मुंबई से एक डिप्लोमा किया। 

अब बात करते हैं इनमें इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कहां से की, साल 2007 में इन्होंने अनवर फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाया था और वही से इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी |

इन्होंने नो स्मोकिंग, हाईजैक, अज्ञात जैसी मूवी में एक छोटा सा रोल किया है |

साल 2007 में इन्होंने उपनिषद गंगा से इन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की और फिर मिर्ज़ापुर में भाभी जी का किरदार निभाने का मौका मिला तब से ही  हर सभी की  जुबां पर “ भाभी जी ” रसिका दुगल नाम रखा हुआ है।

 

कालीन भैया -

Kaleen bhaiya
Kaleen Bhaiya


अब बात करते हैं कालीन भैया की जिनका पूरा नाम पंकज त्रिपाठी है |

इनका जन्म 5 सितंबर 1976 को गोपालगंज बिहार में हुआ था।

पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में आने के लिए कोई कम मेहनत नहीं कि इन्होंने कड़ी मेहनत करने के बावजूद इन्हें बॉलीवुड में इनका मुकाम मिला |

वैसे तो इन्होंने कई मूवीस नहीं छोटे-मोटे रोल किए हैं पर लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर जब मूवी आई थी उस समय से यह चर्चा में रहने लग गए और उसके बाद उन्होंने काफी मूवी की जिनमें इन्हें खूब सुर्खियां कमाई |

सबसे फेमस तो तब है हुए जब मिर्जापुर में इन्होंने कालीन भैया का किरदार निभाया और आज के समय में पंकज त्रिपाठी को कालीन भैया के नाम से ही जाने जाते हैं जो रोल इन्हें काफी लोगों ने इन्हें इस रोल में काफी सराहा है |

अगर इनकी फैमिली लाइफ की बात की जाए तो इनके घर में इनके माता-पिता उनकी पत्नी और एक बेटी है।

 

गुड्डू भैया -

guddu bhaiya
Guddu bhaiya


हम जानेंगे गुड्डू भैया के बारे में गुड्डू भैया का पूरा नाम अली फजल है | 

अली फजल ने ना सिर्फ बॉलीवुड में उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई हुई है। 

अली फजल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश में हुआ था |

उन्होंने अपनी पढ़ाई देहरादून के एक कॉलेज स्कूल से की और अली फजल इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट भी है |

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उन्होंने कई एड्स में भी काम किया है।

अली फजल ने अपने करियर की शुरुआत 3 ईडियट मूवी से की थी जिन्होंने एक इंजीनियर का किरदार निभाया था जो जिसका नाम जॉय था और जो सुसाइड कर लेता है |

3इडियट करने के बाद अली फजल ऑलवेज कभी कभी में भी लीड एक्टर के रोल में दिखाई दिए हालांकि उनकी यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई |उसके बाद यह फिल्म फुकरे में नजर आए।

फिर अली फजल मिर्जापुर वेब सीरीज में दिखाई दिए इस फिल्म से इन्हें इतनी कामयाबी मिली कि इस फिल्म के द्वारा ही हिट हो गई और गुड्डू भैया के नाम से जाने जाने लगे |

 

मुन्ना भैया -

Munna bhaiya
Munna bhaiya


अब बात कर लेते हैं मुन्ना भैया कि इनका पूरा नाम दिव्येंदु शर्मा है, इनका जन्म 19 जून 1983 को नई दिल्ली में हुआ |

इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से की। 

इन्होंने भी अपनी एक पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सबसे पहले adds से की थी |

साल 2018 में उन्हें उनकी फिल्म मिली प्यार का पंचनामा इस फिल्म में उनके किरदार लिक्विड को खूब सराहा गया ।

इसके बाद इन्होंने चश्मे बद्दूर, इक्कीस तोपों की सलामी, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड, टॉयलेट एक प्रेम कथा, बत्ती गुल मीटर चालु आधी फिल्म की, जिनमें उनके रोल को काफी सराहा गय, पर अब भी उन्हें वह फिल्म नहीं मिल पाया जिसके वे हकदार थे।

फिर उसके बाद उन्होंने वेब सीरीज साइन की और मिर्जापुर में मुन्ना भैया के किरदार को इतना ज्यादा सराहा गया कि वे इसी नाम से जाने जाने लगे और इस किरदार को बच्चा बच्चा भी पसंद करता है। 


और किरदारों का वर्णन कुछ दिनों में हो जायेगा धैर्य रखे !


हर किसी को ये पता होना चाहिए

फ्री में बनाये पैन कार्ड 


Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ