Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ताजमहल का वो रहस्य | Tajmahal ka rahasya

 ताजमहल का वो रहस्य | Tajmahal ka rahasya

Tajmahal ka rahasya
Tajmahal ka rahasya


दोस्तों दुनिया में ऐसे बहुत से रहस्य हैं जो आज भी अनसुलझे हैं और बहुत से रहस्य ऐसे हैं जो आगे चलकर सुलझ सकते हैं, लेकिन वह की सरकारी सरकारें उस रहस्य को बताना नहीं चाहती |

भारत में भी कई रहस्य ऐसे हैं जिनमें से कई रहस्य जो लोगों के सामने आ चुके हैं लेकिन आज भी बहुत से ऐसे ऐसे हैं जिन्हें लोगों से छिपा कर रखा गया है क्योंकि यह रहस्य मनुष्य प्रजाति को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ताज महल के बारे में तो हर कोई जानता होगा आखिर चीज ही ऐसी है जो विश्व के सात अजूबों में शामिल है ऐसी बहुत सारी बातें होंगी जो आप ताजमहल के बारे में जानते होंगे लेकिन मैं आपको आज ताजमहल के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूं जो जिसे आप शायद ही जानते होंगे और इन बातों को जानकर आप हैरान रह जाएंगे ताजमहल सिर्फ प्यार की निशानी नहीं है बल्कि इसे विश्व के सात अजूबों में भी शामिल किया गया है इस ताजमहल को कब और किसने और क्यों बनवाया है यह तो हम सभी जानते हैं लेकिन ताजमहल के बारे में बहुत सी ऐसी बातें हैं जिन्हें हम नहीं जानते आज मैं आपको ताजमहल के ऐसे रहस्य के बारे में बताऊंगा जो इस खूबसूरत इमारत की चकाचौंध में हमें कभी दिखाई ही नहीं दिए।

ऐसा माना जाता है कि ताजमहल का निर्माण साल 1631 में शुरू किया गया और 1653 तक बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका था। शोधकर्ताओं ने ताजमहल के बारे में काफी रिसर्च की है और उनमें से ज्यादातर शोधकर्ताओं का यह मानना है कि ताजमहल के नीचे 1,000 से भी ज्यादा तहखाने मौजूद है और उनका यह भी मानना है कि ताजमहल जितना हम ऊंचा में दिखाई देता है उससे भी  कई ज्यादा गहरा भी है |

पहले के समय में जितनी भी इमारतें बनाई जाती थी, उनमें कई तरह के खुफिया तहखाने और कमरे बनाए जाते थे और कई अंदर और बाहर जाने के गुप्त रास्ते भी बनवाए जाते थे, विशेषज्ञों के हिसाब से ऐसा ही ताजमहल के नीचे भी है और ऐसा गुप्त रास्ता है जो कहीं दूर बाहर निकलता है |

घर बैठे पैसे कमाए


लेकिन उन सभी रास्तों को शाहजहां के समय ही बंद करवा दिया गया था और ताजमहल के नीचे कमरों को बंद करवा दिया गया चिनवा दिया गया, लेकिन शोधकर्ताओं का मानना है कि जिन भी ईटों से इन कमरों को बंद करवाया गया है, उन ईटों का निर्माण ताजमहल बनने के कई सालों बाद किया गया है, लेकिन यहां पर प्रश्न यह बनता है कि ऐसी भी क्या जरूरत थी कि इन कमरों को बंद करवाना पड़ा |

बहुत सारे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की इन सभी पर अलग-अलग राय है जिनमें से कई का यह मानना है कि इन तहखाने में था मुमताज की कब्र को रखा गया है और इन रहस्यों को सरकारी तौर पर बंद किया गया है कुछ पुरातत्व शोधकर्ताओं का यह मानना है कि इस ताजमहल के नीचे एक भव्य शिव मंदिर हुआ करता था और उस शिव मंदिर ताज़ोमहल कहा जाता था और उनका यह मानना है कि ताजमहल के नीचे जो तहखाने हैं वो ताजमहल से भी कई पुराने हैं

क्या आप जानते हैं ताज महल के अंदर मुमताज के कब्र के ऊपर एक छेद है जिसमें से हमेशा चाहे सर्दी हो या फिर गर्मी हमेशा पानी टपकता रहता है इस रहस्य के पीछे कई कहानियां प्रचलित है, जिनमें से एक कहानी यह है कि जब राज महल बन गया उसके बाद ताज शाहजहां ने सभी मजदूरों के हाथ कटवा दिए जाने की घोषणा की तब कुछ मजदूरों ने ताजमहल के ऊपर छेद कर दिया जिससे ताजमहल की खूबसूरती में कमी आ जाए और शाहजहां का ख्वाब कभी पूरा ना हो सके पर लेकिन उनकी सोच गलत थी जो भी सैलानी वहां पर जाता है वह इसके टपकते हुए पानी को जरूर देखता है।

जब शाहजहां ने ताजमहल को पहली बार देखा तब उसने कहा कि यह ना सिर्फ हमारे प्यार की कहानी को बयां करेगा बल्कि उन सभी को दोषमुक्त करेगा जो इस पाक जमीन पर अपने कदम को रखेगा और यह धरती आसमा अग्नि इस चीज की गवाही देंगे।

अगर आप कभी ताजमहल गए हो या फिर ताजमहल कभी जाएंगे तो आपको वहां पर दिखेगा कि ताजमहल के चारों और चार मीनार हैं वह आपको देखने पर ऐसी लगेगी कि वह सभी ताजमहल की ओर झुकी हुई है पर लेकिन ऐसा नहीं है उन्हें ऐसा इसलिए बनाया गया है क्योंकि जब कभी कोई भूकंप या फिर कोई इस प्रकार की आपदा आती है तो वह मीनार ताजमहल के ऊपर ना गिरे।

यमुना नदी ना होती तो शायद आज हम और आप यह ताजमहल ना देख रहे होते ताजमहल एक ऐसी लकड़ी पर बना हुआ है जिसे मजबूत बनाए रखने के लिए नमी की आवश्यकता होती है और इस कमी को यमुना नदी बनाए हुए रखती है जिस दिन यमुना नदी में पानी खत्म हो गया तो आप समझ लेना कि उसके कुछ सालों बाद ही ताजमहल अपनी सुंदरता खो देगा।

ताजमहल की कलाकृतियां जो भी पत्थर आप ताजमहल में लगे हुए देखते हैं वह सभी 28 तरह के अलग-अलग कीमती पत्थर है जो कि अलग-अलग देशों जैसे चीन, श्रीलंका आदि देशों से लाए गए थे।

ताजमहल बनाने वालों ने इसके हर पहलू पर बखूबी ध्यान दिया है यहां के लोग कहते हैं कि जब कोई भी इस ताजमहल में आता है और जब वह यहां से जाता है तो वह ताजमहल को अपने दिल में लेकर जाता है एक सीमा तक आप जैसे जैसे ताजमहल से दूर होते जाते हैं ताजमहल आपको और बड़ा और भव्य लगने लगता है और आपकी यादों से कभी भी जुदा नहीं होता।

दोस्तों दुनिया में ऐसे बहुत से रहस्य हैं जो आज भी अनसुलझे हैं और बहुत से रहस्य ऐसे हैं जो आगे चलकर सुलझ सकते हैं लेकिन वहा की सरकारें उस रहस्य को बताना नहीं चाहती |

भारत में भी कई रहस्य ऐसे हैं जिनमें से कई रहस्य लोगों के सामने आ चुके हैं लेकिन आज भी बहुत से ऐसे ऐसे हैं जिन्हें लोगों से छिपा कर रखा गया है क्योंकि यह रहस्य मनुष्य प्रजाति को नुकसान पहुंचा सकते हैं।


हर किसी को ये पता होना चाहिए 

फ्री में बनाये पैन कार्ड 



Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ