Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

घर बैठे पैसे कमाए | MAKE MONEY AT HOME

घर बैठे पैसे कमाए | MAKE MONEY AT HOME

 

MAKE MONEY AT HOME
MAKE MONEY AT HOME

इंटरनेट से पैसे कमाने के काफी तरीके है  जिनमे सेसबसे आसान तरीका है AFFFILIATE MARKITING |

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कुछ प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है जैसे की beauty products, किताबें, लैपटॉप, मोबाइल, किराना सामान और उसके थ्रू जितने भी selling होती है उस सेल पर आपको पैसे मिलते हैं आज के टाइम में लगभग सभी कंपनियों में एफिलिएट प्रोग्राम होता है जिसके जरिए आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल कर कर पैसे कमा सकते हैं लेकिन प्रॉब्लम यह है कि सभी लोगों को एफिलिएट प्रोग्राम का अप्रूवल नहीं मिलता है लेकिन मेरे पास इसका एक सलूशन है आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जिसमें आपको बहुत सारी चीजें मिल जाएंगी और उसमें से आप किसी भी प्रोडक्ट का सेल करवा कर मतलब उस प्रोडक्ट की लिंक को शेयर करके उसे जितने भी इनकम होगी उसका कुछ प्रतिशत आपको मिलेगा इस प्रकार से आप इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए आप जानते हैं कि पैसे कैसे कमाए।

 

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से EARN KARO एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है जिसका लिंक यहां पर दिया गया है आप चाहे तो यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं

                Link - EARN KARO

 


  Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा

EARN KARO एप्लीकेशन पर आपको अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले SIGN UP पर क्लिक करना होगा 



उसके बाद आपको अपना पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और अपना मोबाइल नंबर ADD करना है उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको यहां पर डालना है उसके बाद आपका ACCOUNT तैयार है

या फिर आप अपने फेसबुक अकाउंट से भी इसे ज्वाइन कर सकते हैं।

 

एप्लीकेशन का इंटरफेस  कुछ ऐसा दिखाई देगा |



यहां पर आपको काफी कैटिगिरिया उपलब्ध की गई है जिसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक ग्रॉसरी, फैशन, ज्वेलरी, वूमेन, बेबी, इस तरह की सभी केटेगरी या आपको यहां पर दी गई है आपको इन्हीं कैटेगरी में से सामान यूज़ करना है जो इस समय सबसे ज्यादा Sell पर है यानी कि इस समय जिस चीज की ज्यादा डिमांड है आप उसी चीज को choose करें और उसे Sell करें।

 

जब आपका कोई भी प्रोडक्ट सेल हो जाता है तब आपको उस प्रोडक्ट पर कुछ परसेंट का कमीशन दिया जाता है और वह कमीशन सीधा आपके अकाउंट में जुड़ जाता है जिसे आप कभी भी विड्रॉल कर सकते हैं।

 

EARN KARO एप्लीकेशन से आपको विड्रॉल करने के लिए सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट को उस में ऐड करना पड़ेगा यहां पर आपको अपने बैंक की सभी जानकारी जैसे कि नेम ऑफ बैंक, अकाउंट होल्डर बैंक नेम, बैंक ब्रांच नेम, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, और उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना है जो आपने ऑन करो एप्लीकेशन में फर्स्ट टाइम लॉगइन करते समय डाला था।

 

यह सभी डिटेल भरने के बाद आपको SAVE CHANGES पर क्लिक करना है जिससे आपका अकाउंट इसने जुड़ जाएगा इसके बाद आप इस एप्लिकेशन को आपके पास जितने भी इनकम हुई होगी उन सभी इनकम को आप अपने बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

 

अब हम जानेंगे कि यह एप्लीकेशन कैसे काम करता है –

सबसे पहले आप को EARN KARO एप्लीकेशन को खोलना है उसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा आप यहां पर से किसी भी चीज को Sell कर सकते हैं जैसे कि माना हमने यह लैपटॉप पर सेल करवाना है तो हमें इस लैपटॉप पर क्लिक करना होगा |




और यहां पर इस लैपटॉप को सेल करवाने के बाद इसमें आपका प्रॉफिट होगा 980 | अगर आपने इस लैपटॉप को शेयर करवाएं एक बंदे से तो आपको उस पर मिलेगा 980 का प्रॉफिट अब जितने अधिक लैपटॉप सेल करोगे आपको उतना अधिक प्रॉफिट मिलेगा |

शेयर करने के लिए आपको शेयर बटन पर क्लिक करना है



उसके बाद आप किसी भी चाहे टेलीग्राम, व्हाट्सएप, मैसेज किसी भी साइट पर शेयर कर सकते हो शेयर करने के बाद एक लिंक वहां चला जाएगा जिसे आप भेजना चाहते हो और वह और वह उस पर लिंक पर क्लिक कर कर डायरेक्ट उस लैपटॉप को खरीद सकता है जिसका सीधा कमीशन आपको मिलेगा 980 आपके अकाउंट में आ जाएंगे अगर उसने वह लैपटॉप खरीदा अब बात करते हैं |

हम दूसरे Prouducts जैसे कि यहां पर कुर्ता विद प्लाजो हमने करवाया इसका प्राइस है 1000 का प्रॉफिट है ₹142




अब हम दूसरे प्रोडक्ट इसका नाम है वह मैन ब्लू सॉलिड टॉप को सेल करते हैं जिसका प्राइस है 299 और इसमें आपका प्रॉफिट है 12





इस तरीके से आप जितने भी प्रोडक्ट जितने ज्यादा प्रोडक्ट sell करोगे उतना ज्यादा इनकम आपको होगा इस तरीके से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

आपको इस काम को करने में मुश्किल से 5 मिनट का समय भी नहीं लगेगा और आप काफी सारे आइटम्स को सेंड कर कर काफी सारी इनकम कर सकते हो इसे आप एक पार्ट टाइम जॉब की तरह भी कर सकते हैं।

अगर आपको EARN KARO एप्लीकेशन से संबंधित कुछ भी जानकारी पूछनी है तो आप कुछ नीचे कमेंट कर सकते हैं।

 


हर किसी को ये पता होना चाहिए 

फ्री में बनाये पैन कार्ड 


  Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any span link in the comment box.