मिर्ज़ापुर 2 से जुड़े कुछ अननोन फैक्ट्स | Facts about mirzapur 2
Mirzapur |
हेलो दोस्तों मैं हूं सागर और आज के
इस ब्लॉग में मैं आपको बताने वाला हूं मिर्जापुर से रिलेटेड कुछ ऐसे फैक्ट जो आपको
शायद ही पता होंगे।
मिर्ज़ापुर 2 एक क्राइम थ्रिलर वेब
सीरीज है जिसे 16 नवम्बर 2018 को Amazon prime पर रिलीज़ किया गया था |
इस वेब सीरीज को करण अंशुमन और गुरमीत
सिंह ने डायरेक्ट किया था |
जिन्होंने इससे पहले इंसाइड एज नामक
वेब सीरीज बनाई थी और इस वेब सीरीज में विवेक ओबरॉय नजर आए थे और उस समय यह वेब सीरीज
भी काफी पॉपुलर हुई थी |
मिर्जापुर को एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन
हाउस के अंतर्गत produce किया गया था |
इस वेब सीरीज में रितेश एक्वानी और
फरहान अपना पैसा लगाया था और मिर्जापुर की कहानी पुनीत कृष्णा विनीत कृष्णा और करण
सुमन ने मिलकर इसकी कहानी लिखी थी |
इस वेब सीरीज में अली फजल, विक्रांत,
पंकज त्रिपाठी, देवेंद्र शर्मा, श्रेया पिलगांवकर, रसिका दुगल, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता
त्रिपाठी, मनु ऋषि जैसे बेहतरीन कलाकार इस वेब सीरीज में नजर आए थे |
मिर्जापुर को आईएमडीबी पर 10 में से
8.5 की रेटिंग मिली है और इस वेब सीरीज में टोटल 9 एपिसोड रखे गए थे और हां एपिसोड
की लंबाई 40 से 45 मिनट की रखी गई थी |
इन एपिसोड को बनाने में ₹2 करोड़ का खर्च आता था, और
इस पूरी वेब सीरीज को बनाने में 20 करोड का खर्च आया।
बात करें वेब सीरीज का कलेक्शन की
तो आपने कई सारी यूट्यूब पर वीडियो देखी होगी या फिर कहीं और से सुना होगा होगा कितना
कमाया है जोकि सरासर झूठ है |
दोस्तों वेब सीरीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
को बताया ही नहीं जाता, दरअसल वेब सीरीज को 1 fix बजट के साथ बनाया जाता है और फिर
उसे किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर बेच दिया जाता है और इससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का कोई
लेना देना नहीं है |
चलिए आप जानते हैं मिर्जापुर से रिलेटेड कुछ अननोन फैक्ट।
- मिर्जापुर अमेजॉन प्राइम की तीसरी ओरिजिनल वेब सीरीज है, इससे पहले इंसाइड एज ब्रिज और प्रीत जैसी वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है जो काफी चर्चित भी हुई थी लेकिन मिर्जापुर में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए |
- अगर आप वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं और अगर आपने हॉलीवुड की वेब सीरीज Game of Throse देखी है तो आप समझ ही गए होंगे कि काफी सारे ऐसे सीन है जो गेम ऑफ थ्रोंस से कॉपी किए गए हैं
Game of Thronce - चाहे वह दूल्हे को गोली मारने वाला सीन हो, लिंग को काटने वाला सीन हो या फिर भाभी जी वाला सीन हो, यह सभी सीन आपको गेम ऑफ थ्रोंस में देखने को मिलते हैं।
Mirzapur - जिस समय अली फजल को मिर्जापुर के लिए अप्रोच किया गया था, वे उस समय फास्ट एंड फ्यूरियस 7 की शूटिंग खत्म करके इंडिया वापस आए थे, और एक ऐसी जगह पर थे जहां पर नेटवर्क काम नहीं कर रहे थे |
fast and furous - उन्होंने अपने ऑडिशन को फोन से ही रिकॉर्ड किया था और बिल्डिंग के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर जाकर, जहां पर नेटवर्क सही से काम कर रहा था वहां पर उन्होंने अपना ऑडिशन अभिषेक बनर्जी को भेजा था
- उसके बाद अभिषेक बनर्जी ने उन्हें गुड्डू पंडित के रोल के लिए कष्ट कर लिया था।
- मिर्जापुर में काली मैया की जो हवेली दिखाई गई है, वह असल में वाराणसी के मोती झील की हवेली है
- जिस पर मिर्जापुर के आर्ट डायरेक्टर ने लगभग 10 दिनों तक कड़ी मेहनत कर, उस हवेली को डिजाइन किया और तब जाकर हवेली ऐसी दिखाई देती है।
Kaleen bhaiya - मिर्जापुर में कालीन भैया का जो फेमस डायलॉग है कि तुम विशुद्ध चुतिया हो यह डायलॉग पंकज त्रिपाठी ने खुद से लिखा है, जहां पर का विशुद्ध मतलब होता है पूरा ।
- मिर्जापुर वेब सीरीज में एक बैडमिंटन का सीन है जो कि आपको 4 एपिसोड में देखने को मिलता है, यह सीन इस वेब सीरीज का पहला सीन है, जिसे सबसे पहले शूट किया गया था।
- इस वेब सीरीज में जो गज्जू मन कॉलेज दिखाएं गया था, असल में ऐसा कोई कॉलेज है ही नहीं, इस कॉलेज की शूटिंग उदय प्रताप कॉलेज में की गई थी, जो कि वाराणसी में है।
- मिर्जापुर में जो शिल्पी टॉकीज दिखाई गई थी, ऐसी भी कोई टॉकीज है ही नहीं इस की शूटिंग मुंबई के नवरंग थियेटर में की गई थी।
- मुन्ना भैया के रोल के लिए सबसे पहले अमित सियाल ने ऑडिशन दिया था, लेकिन उनका ऑडिशन कैंसिल कर दिया गया
- बाद में वे इसी वेब सीरीज में राम शंकर मौर्य के किरदार में नजर आए।
- मिर्जापुर सीरीज में मुन्ना भैया आपने पहले सीन में और आखिरी सीन में दूल्हे को गोली मारते हुए नजर आते हैं, यह सीन हॉलीवुड के शो रेड वेडिंग से इंस्पायर हैं ।
munna bhaiya - मिर्जापुर में अभिषेक बैनर्जी मुन्ना के दोस्त और कंपाउंडर के रूप में दिखाई देते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिषेक बनर्जी मिर्जापुर के कास्टिंग डायरेक्टर भी है
Mirzapur compounder - मिर्जापुर के जितने भी किरदार आपने देखे हैं, इन सभी किरदारों को अभिषेक बनर्जी ने ही कास्ट किया था।
- मिर्जापुर में श्रेया पिलगांवकर श्वेता त्रिपाठी की बड़ी बहन के रोल में नजर आती है, लेकिन असल जिंदगी में वह श्वेता त्रिपाठी से बहुत ही छोटी है।
Golu
- 2019 में मिर्जापुर, आई अवार्ड में टोटल चार अवार्ड जीते थे
- जिसमें बेस्ट एक्टर का अवार्ड पंकज त्रिपाठी को, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का किरदार अली फजल को, बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड रसिका दुगल को, बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड मिर्जापुर को दिया गया था
-
और वहीं इससे पहले सैक्रेड गेम्स को आई विल अवार्ड में टोटल पांच अवार्ड मिले थे
- मिर्जापुर में कालीन भैया के सबसे खास आदमी मकबूल क्की सबसे फेवरेट गन UZI थी और अगर आप PUBG खेलते होंगे, तो आप इस GUN को भलीभांति जानते होंगे।
mirzapur maqbool - आपको मिर्जापुर का इलेक्शन सीन तो याद ही होगा जहां पर गोलू, यानी श्वेता त्रिपाठी अपनी स्पीच दे रही होती है और उनके चेहरे पर एक टमाटर पड़ता है, दोस्तों इस सिम के लिए उनको यह बताएं गया था कि उनको राइट साइड से टमाटर मारा जाएगा पर लेकिन उनको लेफ्ट साइड से टमाटर मारा गया क्योंकि उनका एक्चुअल रियल एक्सप्रेशन देखने को मिले।
- मिर्जापुर का क्लाइमेट तो आप भूल ही नहीं सकते जहां पर मुन्ना भैया दूल्हे को गोली मारते हैं, इस एक्टर का नाम मिहिर देसाई था, और यह मिर्जापुर के को-डायरेक्टर थे।
- अब तक जितनी भी वेब सीरीज रिलीज हुई है उनमें मिर्जापुर नंबर पांच पर है और नंबर एक पर है अमेजॉन प्राइम की पंचायत, दूसरे नंबर पर है सैक्रेड गेम्स, तीसरे नंबर पर है स्पेशल ऑफ, चौथे नंबर पर है फैमिली मैन, पांचवें नंबर पर तो है मिर्जापुर।
- शुरुआत में मिर्जापुर वेब सीरीज के सभी एपिसोड को एक-एक हफ्ते के डेट में किया जाना था
- लेकिन बाद में इन सभी एपिसोड को एक साथ रिलीज कर दिया गया
- शुरुआती दौर में वेब सीरीज काफी आसानी से देखने को मिल जाती थी |
- टेलीग्राम में तो इन वेब सीरीज की भीड़ देखने को मिलती थी
- वेब सीरीज की कोई भी प्राइवेसी पर कोई भी रोक-टोक नहीं लगाए जा रहा था, और यह सब एक स्ट्रैटेजि के तहत किया जा रहा था, पहले लोगों को वेब सीरीज की आदत लग जाए इसके बाद सब्सक्रिप्शन को बेचा जाए।
मिर्ज़ापुर सीजन 2 आज अमेज़न प्राइम
पर रिलीज हो चूका है, आप वहा जाकर इस वेब सीरीज का मज़ा ले सकते है
अगर आपको मिर्जापुर के युवक यह फैक्ट्स
पढ़ कर मजा आया तो बताएं कमेंट में हमें जरूर ।
Note :
अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा |
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any span link in the comment box.