Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

“ बाबा का ढाबा ” आखिर क्या है पूरी सच्चाई धोखाधड़ी या फिर कुछ और | baba ka dhaba puri kahani hindi

“ बाबा का ढाबा ” आखिर क्या है पूरी सच्चाई धोखाधड़ी या फिर कुछ और ?

 

baba ka dhaba puri kahani hindi
Baba ka dabha Scam 2020

क्या है बाबा का ढाबा?

जब से कोरोना की शुरुआत हुई है तब से लगभग हर एक व्यक्ति का काम छूटा हुआ है या फिर उसे कहीं नौकरी नहीं मिल रही.

उन्हीं में से एक हैं “ बाबा का ढाबा

दरसल यूट्यूब पर अक्टूबर माह की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उनका काम ठप हो गया और ढाबे पर अब कुछ ही ग्राहक आते हैं.

इस प्रकार यह वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उस दिन के बाद बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की भीड़ लग गई.

 

 

बाबा का पैसा बाबा तक नहीं पहुंचा।

जब से सोशल मीडिया पर “ बाबा का ढाबा ” वाली वीडियो वायरल तब से लगभग सभी लोगों ने बाबा की मदद करने को कुछ ना कुछ पैसा उन्हें दिया है या फिर ऑनलाइन मनी के द्वारा ट्रांसफर किया है.

पर लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस यूट्यूब चैनल के माध्यम से यह वीडियो वायरल हुई थी उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बाबा का अकाउंट नंबर या फिर कुछ और नहीं था.

बल्कि उस Video डिस्क्रिप्शन में जिन्होंने यह वीडियो शेयर किया था उन्हीं का अकाउंट नंबर डाला गया था और जितना भी डोनेशन बाबा के नाम पर किया जा रहा था वह उसी यूट्यूब के अकाउंट में जा रहा था यानी अभी तक बाबा के पास कोई भी रुपया पैसा नहीं पहुंचा.

 

तो आखिर कहां गया सारा पैसा ?

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आ रही है कि जिस भी यूट्यूबर ने वह वीडियो साझा किया था वह सारा पैसा उसी के अकाउंट में गया है और उसने कुछ भी पैसा बाबा तक नहीं पहुंचाया है.

 

आखिर क्या कहना है Social media पर लोगो का ?

जब से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई है कि जितना भी पैसा बाबा के नाम पर डोनेट किया जा रहा था वह उन तक नहीं पहुंच रहा है. तब से लोगों में काफी गुस्सा है.

और हो भी क्यों ना क्योंकि, सभी को यह जानने का पूरा हक है कि उन्होंने जो पैसा डोनेट किया है वह आखिर कहां जा रहा है.

इसी बीच काफी वीडियो और आया वायरल हो रही है जिनमें यह कहा जा रहा है कि आखिर हमारा पैसा कहां गया ?

क्या हमारा सारा पैसा Swad official खा गया या फिर है कोई बड़ा Scam.

 

Social media links -

 




 




लगभग कुल कितनी रकम डोनेट की गई ?

अगर खबरों की माने तो गौरव जो कि Swad Official युटुब चैनल को चलाते हैं. उनके अकाउंट में लगभग 20 लाख रूपये से भी ज्यादा का डोनेशन किया गया है और वह सब गौरव खा ले खा गए.

 

क्या कहना है बाबा का ?

बाबा ने कहा है कि गौरव में अभी तक उन्हें एक भी रुपया नहीं दिया है जितना भी रुपया उनके पास आया है वह सारा का सारा पैसा कैश ही आया है गौरव ने अभी तक मुझे कुछ भी नहीं दिया. 



क्या कहना है Swad official यूट्यूबर का ?

यूट्यूब पर Swad Official नाम से एक चैनल है जिस चैनल के माध्यम से यह वीडियो वायरल हुई है.


उस चैनल का यह कहना है कि उनके पास जितनी भी डोनेशन आई है, उन्होंने यह बाबा तक पहुंचा दी है.

 क्या ये सच है ?

 

-----------------------------------------------------------------

 

बाबा का ढाबा और अम्मा की कहानी

बाबा का ढाबा जो चलाते हैं उनका नाम है कांता प्रसाद, जिनकी उम्र 80 वर्ष है और उनकी पत्नी बादामी देवी, जिनकी उम्र 78 वर्ष है जो पिछले 30 सालों से    “ बाबा का ढाबा ” चला रहे हैं।

 

कहां है “ बाबा का ढाबा ” ?

बाबा का ढाबा साउथ दिल्ली के मालवीय नगर की शिवालिक कॉलोनी में हनुमान मंदिर के सामने B - ब्लॉक में स्थित है।

 


आखिर कौन - कौन है बाबा के परिवार में ?

बाबा के परिवार में उनके दो बेटे और एक बेटी है पर लेकिन बाबा का कहना है कि उनके बच्चे कमाते हैं पर लेकिन उन्हें कुछ देते नहीं.

उनके एक बेटे की नौकरी छूट गई जो काम करता था और जो दूसरा बेटा है वह उनके साथ नहीं रहता.

उनकी बेटी उन्हीं के पास रहती है वह भी कुछ नहीं करती, उसकी एक 12 साल की बेटी भी है जिसे भी वही पढ़ाते हैं.

 

 

आजमगढ़ से 1961 में आए दिल्ली

कांता प्रसाद ने कहा कि जब बेटी पैदा हुई, तब हम आजमगढ़ से दिल्ली आ गए. शुरुआत में सब्जियां बेची और परिवार को पाला.

हमने साल 1990 में 'बाबा का ढाबा' शुरू किया. बदामी सब्जियां काटती और मैं बनाता हूं.



 

जोहरा सहगल 

हर किसी को ये पता होना चाहिए 

फ्री में बनाये पैन कार्ड 


Note :

अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ