FAU-G GAME KYA HAI HINDI FULL DETAIL
FAU-G Game Full Detail |
FAU-G गेम क्या है और कब रिलीज होगा ?
जब से PUBG को भारत सरकार द्वारा बैन
कर दिया गया है तब से PUBG खेलने वालों के बीच में मान हड़कंप सी मच गई है ऐसे में
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बेंगलुरु बेस्ट गेम डेवलपमेंट कंपनी nCore
Games के साथ मिलकर एक भारतीय गेम बनाने की घोषणा की है, इस गेम का नाम FAU-G रखा गया
है।
FAU-G या जिसे आप FEARLESS AND UNITED GUARD और फौजी के नाम से जान सकते हैं.
उसे खासतौर से हमारे देश के नौजवानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
FAU-G के विषय में ऐसी बहुत सी जानकारी है जिन्हें कि आप जानना आपको जानना बहुत जरूरी है तो ऐसे में आपको यह पोस्ट FAU-G गेम क्या है और इसे कब रिलीज किया जाएगा मैं पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है .
उम्मीद है कि आपको
हमारी यह कोशिश पसंद आए .
तो चलिए शुरू करते हैं।
FAU-G game का साइज कितन होगा ?
हाल ही में जारी टीज़र के हिसाब से फौजी गेम का सेज़ लगभग 1 GB से कम ही होगा
FAU-G क्या है – What is FAU-G game in Hindi
FAU-G एक भारतीय First person
Shooter game है. जिसे की Single और Multiplater mode में खेला जा सकता है. यह गेम
का नाम हिंदी शब्द “ फौजी ” से प्रेरित है, जिसका मतलब है कि एक सैनिक.
FAU-G गेम के क्रिएटर के हिसाब से
यह गेम को उन्हें उन्होंने भारतीय सुरक्षा बल के सच्ची मुठभेड़ों को ध्यान में रखकर
बनाया गया है.
इस गेम की पहली लेवल में आपको Galwan
Velley की घटना देखने को मिलेगी, जहां भारतीय और चीनी सैनिक के बीच भयंकर मारामारी
की घटना सामने आई थी जून 2020 में।
Game app name |
FAU-G ( FEARLESS AND UNITED GUARD ) |
Country |
India |
Size |
N/A |
Developer |
nCore Games |
Category |
Battle |
Launch |
November 2020 |
अक्षय कुमार जी के अनुसार उनकी यह
Project असल में एक चेष्टा है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कही गई “ आत्मनिर्भर
” भारत या Self Relent India के ऊपर.
वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि इस
गेम की नेट रेवेन्यू की 20% को डोनेट कर दिया जाएगा भारत के वीर ट्रस्ट को वही आपकी
जानकारी के लिए बता दूं कि इस ट्रस्ट को 2019 पुलवामा अटैक के समय सेटअप किया गया था
वहीं इस ट्रस्ट का मूल उद्देश्य युद्ध में पीड़ित परिवारों को मदद करना है।
फौजी गेम को कौन develop कर रहा है ?
फौजी गेम को Bangluru based publisher
nCore Game develop कर रहा है वह भी अभिनेता अक्षय कुमार के मेंबर शिप में।
फौजी कैसे हमारे सैनिकों की मदद करने वाला है ?
जैसे कि मैंने पहले ही बताया है कि
अक्षय कुमार ने करीब 20% की नेट रेवेन्यू को Bharat
Ke Veer ट्रस्ट को डोनेट करने कर देने की बात कही है, जो कि असल में एक Fund
Rising Initiative है
इस ट्रस्ट मूल उद्देश्य है Indian
Paramilitary Forces के परिवार की मदद करना।
क्या फौजी ही एकमात्र PUBG मोबाइल का अल्टरनेटिव है ?
जी नहीं PUBG मोबाइल के बहुत से अल्टरनेटिव
गेम मौजूद है, लेकिन जी हां यह एक इंडियन मेड अल्टरनेटिव है पब जी मोबाइल का।
फौजी VS पब्जी
आज के समय में PUBG बहुत ही ज्यादा
पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है. वहीं इसका पूरा नाम Player unknowns battle ground है
भारतीय गेम Developing कंपनी nCore
game ने FAU-G को develop किया हुआ है वैसे लोगों को यह भारतीय गेम एकमात्र विकल्प
लग रहा है PUBG मोबाइल का जो कि सच नहीं है
वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है
कि फौजी गेम में पब्जी की नकल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा
कुछ हुआ है
यह तो गेम के रिलीज होने के बाद ही
पता चलेगा कि आखिर FAU-G असर में PUBG Mobile की नकल है भी या नहीं।
FAU-G GAME DOWNLOAD LINK ANDROID / IOS ?
यह तो बहुत ही आम बात है कि लोगों को FAU-G गेम डाउनलोड लिंक की जरूरत जरूर से होगी और हो भी क्यों ना जब PUBG को भारत सरकार ने पूर्ण रूप से बंद कर दिया है .
ऐसे में अब हर किसी को FAUG गेम डाउनलोड लिंक की तलाश है .
इसलिए मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि फौजी गेम को पूर्ण रूप से Officialy
अभी रिलीज नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इसे नवंबर मैं जरूर रिलीज कर दिया जाएगा।
nCore Games कौन है ?
nCore game वही गेम डेवलपमेंट कंपनी
है जिसने की FAU-G गेम develop किया है, इस कंपनी को सन 2018 में शुरू किया था
यह कंपनी बेंगलुरु में स्थित है पहले भी यह कंपनी बहुत से multiplater गेम बना चुकी है वहीं यह भारतीयों के रूचि के अनुसार गेम बनाना ज्यादा पसंद करती है.
गेमिंग इंडस्ट्री के एक जाने-माने दिग्गज Vishal gondal जी ने इस कंपनी में अपने पैसे
invest किए हुए हैं।
FAU-G Game कब लॉन्च होगा
?
FAU-G Game इस वर्ष नवंबर महीने के
अंत तक लांच कर दिया जाएगा वहीं उम्मीद यह है कि यह गेम अपनी और करीब 200 मिलियन यूजर्स
से भी ज्यादा को आकर्षित करने में सफल होने वाला है
FAU-G Game इतनी सुर्खियों में क्यों है ?
FAU-G Game को हाल ही में अनाउंस किया है कि भारत सरकार द्वारा PUBG मोबाइल को बंद
करने के बाद इसलिए FAU-G Game अभी इतनी
सुर्खियों में मौजूद है क्योंकि पब्जी गेम
बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध था भारत में .
तो ऐसे में लोगों को इस नए गेम से
बहुत ज्यादा उम्मीद है।
PUBG गेम को क्यों बैन कर दिया गया ?
PUBG मोबाइल के साथ 118 दूसरे apps
को भी ban कर दिया गया है
इसका कारण यह बताया जा रहा है कि वह
सभी apps बहुत ही ऐसे अनैतिक कार्य में शामिल थे, जो हमारे देश की सुरक्षा को लेकर
सवाल उठा रहे थे
ऐसे में इन apps को ban कर भारत सरकार ने अपने देश की सुरक्षा में काफी
उन्नति दिखाई हुई है।
आज आपने क्या सीखा ?
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह लेख FAU-G गेम क्या है What is FAU-G in Hindi जरूर पसंद आई होगी .
मेरी हमेशा से यही
कोशिश रहती है कि रीडर्स को फौजी गेम कब लॉन्च होगा के विषय में पूरी जानकारी प्रदान
की जाए.
जिससे उन्हें किसी दूसरे साइट या इंटरनेट
में आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की जरूरत नहीं है, इससे उनकी समय की बचत भी होगी और
एक ही जगह में उन्हें सभी इंफॉर्मेशन भी मिल जाएंगे .
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर
कोई भी डिबेट है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ correcrion होनी चाहिए तब आपके इसके
लिए आप नीचे कमेंट लिख सकते हैं .
यदि आपको यह पोस्ट FAU-G किसने बनाया
पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे कि Facebook,
Instagram, Twiter, Whatsapp आदि पर शेयर करें।
------------------------------------------------------------------------
FAU-G game से सम्बंधित सवाल –
Q.1 FAU-G कब लॉन्च होगा ?
Ans - हाल ही में nCore Game द्वारा
एक टीजर जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि FAU-G game को नवंबर में लांच कर
दिया जाएगा।
Q.2 FAU-G game Full form पूरा नाम क्या है ?
Ans - FEARLESS AND UNITED GUARD
Q.3 FAU-G game का साइज कितन होगा ?
Ans - हाल ही में जारी टीज़र के हिसाब से फौजी गेम का सेज़ लगभग 1 जीबि से कम ही होगा
Q.4 FAU-G Game official trailer
Ans - https://youtu.be/7HgeZHs7hcU
Q.5 FAU-G Game कब रिलीज़ होगा
Note :
अगर आपको हमारे ब्लॉग में कुछ भी अच्छा लगा तो प्लीज एक कमेंट जरूर करे जिससे हमें आपके फीडबैक का पता चल जायेगा कि आपको हमारा ब्लॉग केसा लग रहा है आप कुछ भी कमेंट कर सकते है लेकिन एक कमेंट जरूर करे........जिससे हमें प्रोत्साहन मिलेगा |
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any span link in the comment box.